रायपुर। रावतपुरा सरकार मेडिकल यूनिवर्सिटी मान्यता प्रकरण में सोमवार को सीबीआई की गिरफ्त में आए 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। सीबीआई ने किसी एक को और भी रिमांड पर नहीं मांगा है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने 1 जुलाई को टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 3 मान्यता देने के बदले 55 लाख की रिश्वत लेने वाले आरोपी डॉक्टर थे। वहीं अब सीबीआई ने अन्य 35 लोगों को आरोपी बनाया है, अभी 29 लोगों की तलाश जारी है।