रायपुर। आखिरकार पखवाड़े भर विलंब से सही राहत की बारिश रविवार से शुरू हो गई। सुस्ती से चल रहे मानसून ने अब रफ्तार पकड़ी है। शनिवार को एक दिन में यह छह राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख पहुंच गया। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में शनिवार को मानसून सक्रिय हो गया। जिसका असर दिखने लगा है राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।मानसून प्रवेश होते ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहने वाला है और बादल व बारिश की वजह से वातावरण में भी ठंडकता आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने के साथ ही हवाएं भी चली। बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके कारण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट सिलसिला बना रहेगा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। दक्षिण पश्चिम मानसून अब प्रदेश भर में सक्रिय हो गया है।

