Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़राहुल गांधी बोले- सिंहदेव की हो रही जासूसी:डिप्टी CM ने एक्स पर...

राहुल गांधी बोले- सिंहदेव की हो रही जासूसी:डिप्टी CM ने एक्स पर लिखा-ये सियासत है कि लानत है,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM TS सिंहदेव के फोन को टैप किया जा रहा है। उनकी जासूसी के प्रयास हो रहे हैं। सिंहदेव ने अपने फोन पर एक नोटिफिकेशन अलर्ट रीसिव किया है, जिसमें बताया गया है कि उनके फोन को हैक करने का प्रयास हुआ है।

दिल्ली में मंगलवार को ये बातें राहुल गांधी ने कही, इसके बाद बवाल मच गया। सिंहदेव ने अपने पास आए अलर्ट को एक्स पर शेयर कर दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा- ये सियासत है कि लानत है सियासत पे ‘सदा’, ख़ुद हैं मुजरिम बने क़ानून बनाने वाले।

राहुल बोले- हम डरने वाले नहीं
सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि हम डरेंगे नहीं, आप जितनी चाहे टैपिंग करा लो। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं खुद आपको दे दूंगा। देश की कमान इस वक्त तीन-चार लोगों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि सरकार अब विपक्ष के नेताओं की जासूसी कर रही है।

राहुल ने किया जासूसी का दावा।
राहुल ने किया जासूसी का दावा।

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनकी जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा गौतम अडानी में है, लेकिन हमने इस तोते को पकड़ लिया है। राहुल ने कहा कि देश में अडानी पहले नंबर पर, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर और अमित शाह तीसरे नंबर पर हैं।कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी को फायदे पहुंचाने का आरोप लगाती रही है।

सिंहदेव ने भी किया खुलासा
जासूसी मामले में डिप्टी सिंहदेव ने कहा- मेरे पास जानकारी आई है कि मेरा एप्पल आईफोन सर्विलांस में डाल दिया गया। हर नागरिक को जो संविधान में एक निजता का मौलिक अधिकार मिला हुआ है। उसका सीधे तौर पर हनन है। यह जासूसी करना बिना जायज प्रक्रिया को पूरा किए उस श्रेणी में आता है। केंद्र की सरकार किस तरह से और किस मानसिकता से चल रही है वह बातें स्पष्ट हो जाती हैं।

सिंहदेव ने भाजपा के लिए कहा- वो फासिस्टवादी हैं, फासिस्ट क्या करता है जो हम लोग बार-बार कहते हैं कि यह कानून और संविधान को नहीं मानते, मेरी मुर्गी की तीन टांग कहते हैं। मैं जो कहूंगा वही सही, मैं जो करूंगा वही सही। इनकी मानसिकता है किसी भी तरह से सत्ता से चिपके रहने की है। सिंहदेव ने बताया कि इस मामले में आगे जो भी कार्रवाई होगी हाईकमान करेगा।

कांग्रेस करवा रही जासूसी- बृजमोहन

जासूसी मामले में भाजपा की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं, कांग्रेस की सरकार, लोगों की निजता का उल्लंघन कर रही है। टीएस सिंहदेव अपनी ही सरकार से परेशान हैं । उनके मोबाइल को टैप किया जा रहा है, उनके वर्जन टैप किए जा रहे हैं। उनको एक तरीके से आईटी के माध्यम से नजर बंद किया जा रहा है।

किन नेताओं को मिला नोटिफिकेशन ?

  • राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
  • टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, CG
  • प्रियंका चतुर्वेदी, शिवसेना सांसद
  • पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता
  • महुआ मोइत्रा, टीएमसी सांसद
  • सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस नेता
  • शशि थरूर, कांग्रेस सांसद
  • राघव चड्ढा, आप सांसद
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments