बिलासपुर-कहते हैं इश्क की कोई उम्र नहीं होती, प्यार कभी भी हो सकता है और जब प्यार हो जाता है तो फिर एक ही बात कही जाती है ‘ ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’ कुछ ऐसा ही छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है. जहां 70 साल के एक बुजुर्ग ने नौकरी से रिटायर होने के बाद प्यार की नौकरी शुरू कर दी. उन्होंने अपनी 30 साल की प्रेमिका के साथ शादी की है. 70 साल के दादू पूरे गाजे बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे और 7 फेरे लेने के बाद अपनी दुल्हनियां को विदा करके अपने घर ले आए..आइए जानते हैं दोनों की प्रेम कहानी के बारे में.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र से एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है, यहाँ करवा चौथ की पूर्व संध्या एक अनोखा विवाह हुआ है.जिसने सभी को हैरान कर दिया है. चिंगराज पारा अटल आवास में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग दादू राम गंधर्व ने 30 साल की युवती से लव मैरिज की है। इस मौके पर दादू ने अपनी दुल्हनिया के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए। वरमाला और मांग भरकर सभी रस्म विधि-विधान के साथ निभाई। शादी के बाद बुजुर्ग अपनी मूंछों पर ताव देते नजर आया। इस दौरान पूरे मोहल्लेवासी बाराती बने। बाकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर दोनों की शादी कराई गई बुजुर्ग पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि युवती की यह पहली शादी है। शादी के दुसरे दिन यानि की आज शुक्रवार को दुल्हनिया ने अपने पति की लंबी उम्र की लिए करवा चौथ का निर्जला व्रतभी रखा है .रत चंद्रमाको एधी देकर अपने चाँद का दीदार करेगी
बिलासपुर सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास निवासी मजदूरी का काम करने वाले 70 साल के दादू राम गंधर्व का दिल मोहल्ले के ही रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आ गया।युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकार किया। प्यार परवान चढ़ा, तो दोनों ने शादी कर साथ में जीवन बिताने का फैसला लिया। फैसले को हकीकत में बदलने का दिन आया, तो गुरुवार की रात दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी की।और अपनी दुल्हनियां को विदा करके अपने घर ले आए. अब इस शादी की जमकर चर्चा है
खास बात यह रही कि इस अनोखे प्रेम विवाह का गवाह पूरा मोहल्ला बना। बाजे-गाजे और नाच-गाने के साथ मोहल्ले के लोग शादी में शामिल हुए और दोनों को नवविवाहित जीवन की बधाई दी। यह शादी लोगों को हैरान जरूर कर गई, लेकिन दोनों के प्यार को देखकर लोग उत्साहित और खुश भी नजर आए।शादी को लेकर जब दादू से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा प्यार किया नहीं जाता हो जाता है, दिल नहीं दिया जाता, हो जाता है

