खेल डेस्क-टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजों को जमकर धोया है.ऐसा ही कुछ सोमवार 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला.जब रोहित ने चौको छक्कों की बरसात कर दी.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पांच छक्के जढ़ते ही एक एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जो T20 इंटरनेशनल में कोई नहीं कर सका.5 वां छक्का लगाते ही रोहित ने T20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. और वह ऐसा करने वाले वर्ड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
इस लिस्ट में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 173 तीसरा नंबर इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर 137 है.इसी मैच में रोहित शर्मा ने 19 गेंद में 50 जड़ी उन्होंने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के एक ओवर में चार छक्के लगाते हुए 29 रन भी लुटे हैं.