बिलासपुर: छत्तीगसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे है .अब एक और नया मामला सामने आया है, जो लड़की छेड़ने पर हुआ है.इसमें कुछ नशेड़ी युवकों और छात्रों के बीच मारपीट हुई है। छात्रों ने मिलकर एक नशेड़ी को खूब मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3 लड़कों ने युवक को बार बार उठाकर जमीन पर पटका और उसे चप्पल से पीटा। जिसके बाद वह घायल हालत में वहीं पड़ा रहा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है । कुछ युवक पहलवानों की तरह एक युवक दुसरे को उठाकर पटक रहा है ..वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने 4 युवको गिरफ्तार किया है . मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शहर के रिवर व्यू में 4-5 दोस्त घूमने आए थे, इनमें 2 लड़कियां भी शामिल थी, जिस पर नशेड़ियों ने कमेंट किया था। मना करने पर नशेड़ी युवक गाली गलौज कर धमकाने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।इस दौरान छात्रों ने बदमाशों पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन, मौके पर जब पुलिस पहुंची तब सब भाग गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लड़कों को पकड़ लिया है।
दरअसल, बीती रात तालापारा के रहने वाले नागेश बंजारे अपने तीन दोस्त और दो युवतियों के साथ बाइक पर घूमने निकला था। इस दौरान वो रिवर व्यू तरफ पहुंच गए। युवक-युवतियां वहां मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे।तभी, वहां टिकरापारा निवासी लाला रजक अपने तीन-चार नशेड़ी दोस्तों के साथ पहुंच गया। उन्होंने लड़कियों पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया, जिस पर युवकों ने उन्हें मना किया।इस दौरान नशेड़ी युवकों ने धौंस दिखाते हुए लड़की के साथ आए युवकों को गाली देने लगे। साथ ही उन्हें धमकाने भी लगे। उनकी हरकतों को देखकर युवक उनके साथ भिड़ गए।
उन्होंने मिलकर नशेड़ी युवकों की जमकर पिटाई। फिर एक युवक को पकड़ लिया और लात-घूंसे चलाने लगे। जिसके बाद उसे जमीन पर पटक-पटक कर चप्पल से पिटाई करने लगे।मौके पर मौजूद कुछ युवक सरेराह हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो बनाने लगे। लेकिन, किसी ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराने की कोशिश नहीं की। वीडियो में लड़की के साथ आए युवक मिलकर बदमाशों पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं।वहीं, एक युवक दूसरे युवक को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद जमीन पर पटक-पटककर चप्पल से मारते दिख रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब युवक और उसके साथ आई लड़कियां भाग गई थी। वहीं, कुछ लड़के मौके पर मिले। पुलिस ने लड़कों से पूछताछ की, तब कुछ और बदमाशों का नाम सामने आया।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पहुंचकर चार युवकों को पकड़ लिया है। सिविल लाइन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

