तिल्दा नेवरा-रायपुर के तिल्दा ब्लाक के बेलदार सिवनी में एक सिरफिरे प्रेमी के शक ने एक 10 वीं की छात्रा नाबालिग मुस्कान धीवर (16)साल की चाकू और पत्थर से हमला कर जिंदगी को खत्म कर दिया। प्रेमिका की हत्या के आरोपी साहिल धीवर (20) साल को खरोरा पुलिस ने खोजकर महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी बलौदाबाजार जिले के सकलोर का रहने वाला है..।

पुलिस के अनुसार,मुस्कान का दूर के रिश्तेदार साहिल के बीच प्रेम प्रसंग था साहिल को शक था कि मुस्कान का किसी और से अफेयर है। वह फोन पर किसी दूसरे लड़के से बात करती है। इसी शक में साहिल ने मुस्कान की हत्या की साजिश रची।..आरोपी छात्रा को घुमाने के बहाने गांव के बाहर तालाब के पास ले गया। वहां चाकू और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी..। 27 जून को मुस् का शव गाव के तालाब के पास मिला था ..घटना के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया। खरोरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम एक हफ्ते से उसकी तलाश कर रही थी। घटनास्थल से पुलिस को आरोपी की चप्पल और कुछ अन्य सामान मिले थे।..वारदात से पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया था , जिसमें लड़की एक लड़के के साथ बाइक पर बैठी नजर आ रही थी।
दरअसल, 26 जून की दोपहर हल्की बारिश हो रही थी, तभी नाबालिग मुस्कान धीवर अपने दूर के रिश्तेदार साहिल धीवर के साथ निकली थी..। जब नाबालिग देर रात तक घर नहीं पहुंची, तो घरवाले लड़की को खोजते रहे, लेकिन वो नहीं मिली।इसी बीच 27 जून को लगभग दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तोर्रा तालाब के खेत में एक लड़की मृत अवस्था में मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतिका की पहचान मुस्कान धीवर के रूप में की गई।
कुछ ही दूरी पर साहिल धीवर का गमछा रखा हुआ था..। चप्पल और गमछे की पहचान साहिल धीवर के पिता ने की थी..। साहिल धीवर की जब तलाश की गई तो पता चला कि वह अपनी बाइक को भाटापारा रेलवे स्टेशन में खड़ी कर मोबाइल बंद कर गायब था। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों को बाइक पर साथ जाते देखा गया था। अगले दिन तालाब के पास मुस्कान का शव मिला। वह महाराष्ट्र की ओर भाग रहा था। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इंदर कोटवानी की रिपोर्ट