जांजगीर – चांपा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज गृहमंत्री अमित शाह ने हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आमसभा को संबोधित कर किया । आमसभा में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छग भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। पूरी व्यवस्था क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत ने संभाल रखा था। सभा में काफी बड़ी सं्रख्या में शाह को सुनने के लिए लोग पहुंचे हुए थे।