Saturday, August 30, 2025
Homeखेलवाह गजब!ओवल में टीम इंडिया का कमाल, 6 रन से जीता मुकाबला,...

वाह गजब!ओवल में टीम इंडिया का कमाल, 6 रन से जीता मुकाबला, 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म

खेल डेस्क -लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की.इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया है. ये सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था.

इंग्लैंड टीम 5 वें दिन देखते ही देखते धराशायी हो गई। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 6 रन से हरा दिया। आखिरी विकेट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड किया तो भारतीय टीम का जश्न देखते बन रहा था। ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर समेत खिलाड़ी खुशी से उछल रहे थे। टेस्ट मैच में यह सबसे कम रनों के अंतर से भारत की जीत है। इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।

आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके पास 4 विकेट बचे थे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में सबसे बड़े हीरो रहे। भारत ने आखिरी पारी में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था। बता दें इससे पहले भारतीय टीम ने युवा शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एजबेस्टन में हराया था, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था।

भारतीय टीम को चाहिए थे 4 विकेट, इंग्लैंड को 35 रन, सिराज ने किया कमाल
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 76.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। बारिश की वजह से खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा था। आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को 35 रन। मैच जब शुरू हुआ तो प्रसिद्ध कृष्णा की ओर से किए गए पहली और दूसरी गेंद पर जेमी ओवरटन ने लगातार दो बाउंड्री लगा दी, जिससे भारतीय खेमे में थोड़ी खामोशी फैल गई।

हालांकि, 78वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज की एक कमाल की गेंद जेमी स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास पहुंची और उन्होंने लपकने में कोई गलती नहीं की। थर्ड अंपायर ने जेमी को आउट दिया तो टीम इंडिया का जश्न देखते बन रहा था। उसके चाहने वाले भी स्टेडियम में झूम रहे थे। मोहम्मद सिराज ने एक और कमाल किया। उन्होंने 80वें ओवर में उन्होंने जेमी ओवरटन का शिकार किया, जो LBW आउट हुए। यहां भी फैसला थर्ड अंपायर ने दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब कर करते हुए टंग के स्टंप उखाड़ दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments