कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक विधवा महिला की उसके प्रेमी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी,पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र का है
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा ओमपुर स्थित SECL के विभागीय कॉलोनी में रहने वाली सीमा पटेल 42 साल का पति की मौत हो जाने के बाद 2 साल से एक युवक गुमा उरांव (29 साल) के साथ अफेयर चल रहा था।कॉलोनी के मकान नंबर एम-763 में रहती थी और आरोपी गुमा प्रगति नगर का रहने वाला था। सीमा पटेल के दो बच्चे 18 साल की बेटी और 16 साल का लड़का है। उनके बच्चों को भी अपनी मां के अवैध संबंध के बारे में पता था। घटना की रात तीनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। बेटी को जानकारी थी कि गुमा उरांव घर आया हुआ है।
खाना खाने के बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुमा ने उसकी हत्या कर दी, बेटी को एहसास हुआ तो रात ढाई बजे मां के कमरे में गई जहां वह खून से लतपथ हालत में पड़ी मिली। दोनों बच्चे उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
सीएसईपी भूषण एक्का ने बताया कि, वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।