रायपुर। रायपुर में ईडी ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बाद उनके दोनों बेटों और बहनोई को पुछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। विनोद वर्मा बुधवार को खुद अपने बेटे पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को साथ लेकर राजधानी के पुजारी पार्क के पास स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे। वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की एंजेसी कुछ भी कर ले भूपेश बघेल जी व उनकी टीम का हौसला नहीं तोड़ सकती। उन्होने यह भी बताया कि कल उनकी पत्नी को बुलाया गया है,उन्हे भी लेकर जाऊंगा हम डरने वाले नहीं हैं।