रायपुर। 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस है और इस दिन छत्तीसगढ योग आयोग के तत्वावधान में 1100 से अधिक योग साधकों द्वारा सामूहिक प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ़ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिए पंजीयन कराना आवश्यक है और पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा गया लिंक https://forms.gle/HYYhpcwfx9LNKrkM7 पर जाकर पंजीयन कर सकते है। यह आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

