Saturday, September 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़वोट चोरी पर छत्तीसगढ़ में भी गरमाई सियासत:छत्तीसगढ़ की राजनीति में SIR...

वोट चोरी पर छत्तीसगढ़ में भी गरमाई सियासत:छत्तीसगढ़ की राजनीति में SIR की गूंज

रायपुर-बिहार और कई अन्य राज्यों की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी स्पेशल इन्क्वायरी रिपोर्ट (SIR) की जरूरत है, ताकि मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी गड़बडिय़ों की सच्चाई सामने आ सके।

विजय शर्मा ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दो तरह की विरोधाभासी बातें करते हैं। एक ओर वे कहते हैं कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, दूसरी ओर एसआईआर जैसी जांच प्रणाली पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पारदर्शिता बेहद जरूरी है और एसआईआर उसी दिशा में एक ठोस कदम साबित हो सकता है।

डिप्टी सीएम शर्मा का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप लगा रहा है। वहीं, भाजपा इसे जनता के भरोसे और लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ बता रही है। शर्मा ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में भी यदि एसआईआर लागू होता है, तो इससे विपक्ष के सभी भ्रम दूर हो जाएंगे और जनता का भरोसा और मजबूत होगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में उठे सवालों के बाद छत्तीसगढ़ में भी यह मुद्दा आने वाले समय में बड़ा राजनीतिक हथियार साबित हो सकता है। फिलहाल, उपमुख्यमंत्री के इस बयान से राज्य की राजनीति में नई हलचल मच गई है और माना जा रहा है कि इस पर विपक्ष-सरकार के बीच तीखी बहस और बढ़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments