महाराष्ट्र में पवार VS पवार की जंग ! 53 का चक्कर चाचा-भतीजा में कड़ी टक्कर ,आज फैसले का दिन .
.आ देखें जरा किसमें कितना है दम ! चाचा भतीजे की लड़ाई किसका पलड़ा भारी..
NCP के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दोनों गुटों की ओर से विधायकों को व्हिप भी जारी किया गया है. जहां अजित पवार ने सुबह 11 बजे बांद्रा के एमईटी कॉलेज में पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. वहीं, शरद पवार ने दोपहर 1 बजे नरीमन पॉइंट पर वाई.बी. चव्हाण सेंटर में सभी विधायकों, सांसदों और जिले से लेकर तालुका स्तर तक सभी अधिकारियों और इकाइयों के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.
एनसीपी चीफ शरद पवार से अजित पवार की बगावत अब अगले दौर में पहुंच गई है. अब शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट अपने आप को असली NCP बता रहे हैं. असली NCP तय हो, इससे पहले दोनों गुटों ने आज अलग अलग बैठक बुलाई है. इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आज की बैठक से साफ हो जाएगा कि अजित पवार को कितने विधायकों का समर्थन है या शरद पवार के साथ अभी कितने विधायक हैं? इसके साथ ही एनसीपी के भविष्य का भी फैसला तय हो जाएगा.
अजित पवार गुट का दावा- 40 विधायकों का है समर्थन
एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से मुंबई में रिएक्शन जारी किया गया है. अनिल पाटिल ने दावा किया है कि अजित गुट के पास कम से कम 40 विधायकों का समर्थन है. आज अहम बैठक के जरिए अजित पवार का गुट अपनी ताकत दिखा सकता है. वहीं, शरद पवार ने भी एक अहम बैठक का आयोजन किया है, जिसके जरिए वह अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.
चुनाव आयोग पहुंचा शरद पवार गुट
बताया जा रहा है कि विधायकों की बैठक के बाद अजित पवार गुट आज चुनाव आयोग पहुंच सकती है. माना जा रहा है कि अजित गुट एनसीपी के नाम पर पार्टी सिंबल पर दावा कर सकता है. वहीं, शरद पवार की ओर से चुनाव आयोग में कैविएट याचिका फाइल की गई है. शरद पवार गुट की ओर से कहा गया है कि चुनाव आयोग कोई भी फैसला करने से पहले उनकी बात भी सुने.
NCP के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दोनों गुटों की ओर से विधायकों को व्हिप भी जारी किया गया है. जहां अजित पवार ने सुबह 11 बजे बांद्रा के एमईटी कॉलेज में पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. वहीं, शरद पवार ने दोपहर 1 बजे नरीमन पॉइंट पर वाई.बी. चव्हाण सेंटर में सभी विधायकों, सांसदों और जिले से लेकर तालुका स्तर तक सभी अधिकारियों और इकाइयों के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है.
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी की बैठक बुलाने के लिए आधिकारिक पत्र जारी किया है. साथ ही एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने एक वीडियो जारी कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पार्टी बैठक में शामिल होने की अपील की है. इसके अलावा नए चुने हुए सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने सभी विधायकों को पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप भी जारी किया है.
अजित पवार ने एनसीपी पर ठोका दावा
उधर, शरद पवार के बाद अजित पवार ने एनसीपी पर दावा ठोकते हुए जयंत पाटिल को एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया. इसके साथ ही अजित पवार ने सुनील तटकरे को एनसीपी के नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया. उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल को तुरंत सुनील तटकरे को कार्यभार सौंप देना चाहिए.
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं. अजित पवार के साथ 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. अजित पवार गुट का दावा है कि उनके पास एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन है. हालांकि, बताया जा रहा है कि अजित के पास अभी 24 विधायकों का समर्थन है. जबकि शरद पवार के समर्थन में 14 विधायक हैं. जबकि 15 विधायक ऐसे हैं, जो अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. यानी किसी भी गुट में जाने का फैसला नहीं किया.

