Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़शराबी टीचर ने अस्पताल मेंस्टाप के साथ गाली गलोज करते की...

शराबी टीचर ने अस्पताल मेंस्टाप के साथ गाली गलोज करते की तोड़फोड़ ..पुलिस ने जेल भेजा

बलरामपुर = छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शराब के नशे में धुत एक टीचर ने जमकर हंगामा किया। शंकरगढ़ CHC में टीचर ने डॉक्टर और स्वीपर का गला दबाया।नर्स से गाली गलौज की। परेशान होकर अस्पताल के स्टाफ ने नशेड़ी टीचर के हाथ पैर बांध दिए फिर फर्श पर लेटा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार टीचर को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल लाए थे, लेकिन टीचर ने बवाल कर दिया अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। टीचर ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर स्वास्थ्य कर्मियों को मारने के लिए भी दौड़ा। नशेणी टीचर प्रमोद एक्का जशपुर जिले के सोनक्यारी का रहने वाला है। प्रमोद इक्का शंकरगढ़ ब्लाक के रहदा हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब अटेंडेंट लब के LP के पद पर पोस्टेड है। 15 अगस्त की रात प्रमोद ने जमकर शराब की थी। इस दौरान टीचर ने नशे में घर के आसपास जमकर उत्पाद मचाया इसके बाद साथी उसे इलाज के लिए शंकरगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही प्रमोद ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आफताब अंसारी स्वीपर सुरेश काशी और स्टाफ नर्स तारा इक्का के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे ड्यूटी डॉक्टर आफताब पर भी टीचर ने हमला कर दिया। उनका गला पकड़ लिया वहां मौजूद साथियों ने किसी तरह डॉक्टर को छुड़ाया ।स्थिति बिगड़ते देख स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी ।घटना की जानकारी मिलने पर शंकरगढ़ थाने से तीन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।
इसी बीच प्रमोद ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठा लिया। पुलिसकर्मियों सहित सभी पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। स्थिति बिगड़ती देख सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में अस्पताल स्टाफ और मौजूद लोगों ने मिलकर किसी तरह उसे काबू में किया और हाथ पैर बांधकर अस्पताल में ही रखा।

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जाए सवाल ने बताया कि टीचर ने अस्पताल के इंजेक्शन कक्षा में तोड़फोड़ की। बीपी मशीन को तोड़ दिया ₹50000 से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस ने मामले में BNS की धारा 36(च) 2,3,4 एलसीजी115(2)132.221.296.324.(3)0251 (2) के तहत मामला दर्ज किया है उन्होंने बताया कि आरोपीय गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया साथ ही मामले की जानकारी बलरामपुर शिक्षा अधिकारी को भी भेज दी गई है फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments