तिल्दा -खरोरा-सारागांव में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर ढाबा संचालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी युवक को की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ितने बताया युवक ने 1 हजार रुपए की डिमांड की थी।
दरअसल, जीवन मंडावी (23) रात रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे ढाबा पहुंचा और शराब के लिए ढाबा संचालक से पैसे की मांग की। जब ढाबा संचालक ने इनकार कर दिया, तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
तलाशी की दौरान आरोपी के पास से बटनदार चाकू मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 119(1), 351(2), 115(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।