Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर. कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन...

शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर. कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

तिल्दा -नेवरा- शहर में ट्रैफिक की समस्या के चलते लोगो को परेशनियो का सामना करना पड़रहा है ,हालत ये है कीi शहर के अंदर हो या बाहर कभी भी अचानक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। स्टेशन चौक से लेकर तुलसी के बीच तो हालत बाद से बदतर हो गए है यहाँ शाम होते ही जाम दो-दो किलोमीटर लंबी ट्रकों की लाइन लग जाती है। तिल्दा नेवरा में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर कांग्रेस नेता मोती हिंदुजा ओम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस तहसीलदार और एसडीएम को एक मंगलवार को एक ज्ञापन सोपा गया।

ज्ञापन में ट्रैफिक समस्या से होने वाली परेशानियों से निजात बनाने की मांग की गई। हालांकि ट्रैफिक समस्या तब तक बनी रहेगी जब तक रिंग रोड नहीं बनेगा। तिल्दा नेवरा शहर के आसपास गांव में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाए जा रहे हैं। शहर की जनसंख्या भी तेजी के साथ बढ़ी है, साथ ही आवागमन भी बढा है,। अभी दीपावली का त्यौहार है। दुकानदारों ने बाहर पंडाल भी लगा लिए इससे और भी समस्या बढ़ गई है। ।यदि समय पर समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया तो यातायात व्यवस्था शहर की सबसे बड़ी समस्या बन जाएगी। अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के दौरान विशेष रूप से

कृष्णा मूर्ति, सनद सेन, हरी मारखंडे, अनिल बत्रा, रामेश्वर यादव ,योगेंद्र पटे,ल विनोद शर्मा, घनश्याम वर्मा, तारण दास डहरिया, नीरज राठी , अजितेश शर्मा उपस्थित थे. अजितेश शर्माने कहा कि तिल्दा नेवरा में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ चुका है. उन्होंने प्रशासन से निवेदनकरते कहाकि इस दिशा में जल्द से जल्द कोई कदम उठाए ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके और आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments