Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी: पास कर दूंगा कहकर..रख दी गंदी...

शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी: पास कर दूंगा कहकर..रख दी गंदी शर्त ! पुलिस ने किया गिरफ्तार..

सुहेला – बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लाक के ग्राम सुहेला में शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक टीचर को छात्रा से छेड़खानी के आरोप में सुहेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. आरोपी टीचर ने पूरक परीक्षा में पास कराने की बात को लेकर छात्रा से छेड़खानी की थी ..15 दिन बीत जाने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई आज शुक्रवार को स्कूल के सामने साहू समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और टीचर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया ।

आरोपी टीचर शैलेश कुमार वर्मा

जिलाध्यक्ष सुनील साहू के मुताबिक, आरोपी एक शासकीय शिक्षक है और सुहेला में निजी स्कूल का संचालन करता है। समाज ने 19 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को नौकरी से बर्खास्त करने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की थी। कलेक्टर के आश्वासन के बावजूद 15 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज समाज ने विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया..इसके पहले भी टीचर पर इस के आरोप लग चुके है लेकिन राजनितिक पहुच के कारण करवाई  नही की जा रही थी ..

साहू समाज की मांग है कि आरोपी शिक्षक को बर्खास्त किया जाए। स्कूल के प्राचार्य पर एफआईआर दर्ज की जाए और उनके द्वारा संचालित अन्य 5 स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में जिला साहू संघ के पदाधिकारी,महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजकके साथ  नारायण साहू , मटिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष उत्तम साहू, न्याय प्रकोष्ठ बंसी साहू ,सचिव नरेश साहू , कोषाध्यक्ष पुनाराम साहू , लीलाधर साहू ,भुनेश्वर साहू , लेखचंद साहू , प्रताप साहू , रामदयाल साहू ,नारद साहू , संतोषी साहू , योगेश साहू , प्रीतम साहू ,कृष्णा साहू, मकसूदन साहू , शोभाराम साहू , भूखन साहू , भगवती साहू , गिरधर साहू , गुहन साहू , नंदकुमार साहू , देवलाल साहू,भीमा साहू,गंगा प्रसाद साहू , भूपेंद्र साहू, सरोज साहू, जवा बाई साहू, नीलकंठ गोलू साहू, ठाकुर राम साहू, गिरधर साहू , ऋतुराज साहू, नोहर साहू, नारद साहू समेत बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के लोग  मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments