जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है.. रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने तिल्दा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया,सुबह को कांग्रेस उम्मीदवार का काफिला राधा स्वामी सत्संग भवन पहुंचा और सत्संग सुनकर बाहर निकले लोगों से अपील कर अपने लिए वोट मांगा और कहा भैया भूलना मत पंजा का बटन दबाना है.।
उसके बाद शैलेश अपने काफिले के साथ रेलवे फाटक के पास गोकुल नगर पहुंचे और वहां रहने वाले मतदाताओं से वोट देने की अपील की.. इसी बीच एक महिला मतदाता गायत्री शर्मा ने शैलेश से कहा आपको तो आने की भी जरूरत नहीं थी, हम तो पहले से ही तैयार हैं.. गायत्री की बात को सुनकर प्रत्याशी के साथ चल रहे उत्साही युवा अपने प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे. ढोल धमाका के बीच नारेबाजी सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए, उसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं के सामने हाथ जोड़ और अपने हाथ से उन्हें पंपलेट दिया ,और बुजुर्गों का चरण वंदन किया इस बीच पीछे से नारेबाजी होती रही।
विकास के मुद्दे पर लोगों ने जब शैलेश से सवाल किया तो उन्होंने ने सटीक जवाब दिए, लोग संतुष्ट नजर आए.. इसके बाद उनका काफिला दूसरे वार्ड के लिए रवाना हो गया जहां पहले से ही लोग प्रत्याशी का इंतजार कर रहे थे .लोगो ने अपने प्रत्याशी का मुह मीठा करने मिठाई भी मंगा रखी थी… जनसंपर्क के दौरान कुछ महिलाओं ने प्रत्याशी को मिठाई खाने के लिए आग्रह किया तो प्रत्याशी ने भी मिठाई खाना सहर्ष स्वीकार कर लिया’ यहां भी कुछ मतदाताओं ने उनसे कहा सब आपका ही है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जनसंपर्क के दौरान शैलेश ने कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी की और मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वे विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,, क्षेत्र में विकास की कमी नहीं रहने दूंगा.. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार 5 साल पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी उसी प्रकार इस बार भी सरकार बनाने के लिए पंजे का बटन दबाए.