Thursday, December 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सड़क पर दौड़ रही मौत… दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की...

सड़क पर दौड़ रही मौत… दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

धमतरी: जिले की सड़कें इन दिनों मौत का रास्ता बनती जा रही हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लगातार लोगों की जान ले रही है। ताज़ा मामला जिले के दो अलग–अलग इलाकों से सामने आया है, जहां हुए भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक हादसे में दो युवकों ने दम तोड़ा, तो वहीं दूसरे हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही जान चली गई।

पहली घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है। यहां भरदा गांव निवासी दो दोस्त दवाई खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से मगरलोड आए हुए थे। वापसी के दौरान मगरलोड तालाब के पास तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य बाइक से आमने–सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि संजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी तरुण साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक पल में दो घरों के चिराग बुझ गए और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

वहीं दूसरी दर्दनाक घटना भखारा थाना क्षेत्र से सामने आई है। सेमरा निवासी बुजुर्ग चोवा राम सिन्हा रोज़ की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे। तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लगातार हो रहे इन सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जरूरत है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें तेज रफ्तार से बचें और प्रशासन भी सख्ती बरते। ताकि सड़कें मौत का रास्ता नहीं बल्कि सुरक्षित सफर का माध्यम बन सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments