बिलासपुर मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विद्यालय समय में शराब और मुर्गा पार्टी करते पाए गए। नशे में धुत शिक्षकों ने मासूम बच्चों के साथ गाली-गलौज की, जिससे बच्चे सहम गए और पालकों को पूरी बात बताई। स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग की। मामले की जांच के बाद स्कूल के प्रधान पाठक और एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर में जहाँ चार शिक्षक पदस्थ हैं और 145 बच्चे अध्ययनरत हैं वहाँ सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पहुँचे अधिकारी के लिए मुर्गा और शराब की व्यवस्था की गई और स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा पार्टी की गई। विद्यालय समय में हुई इस पार्टी के बाद उक्त शिक्षकों ने बच्चों के साथ गाली-गलौज भी की। जिसकी जानकारी बच्चों ने पालकों और जनप्रतिनिधियों को दी जिससे यह मामला उजागर हुआ। 7 अक्टूबर को विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित था जिसमें अतिथि के स्वागत के नाम पर प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम ने विद्यालय परिसर में ही शराब और मुर्गे की व्यवस्था की।

