Tuesday, July 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़सावन महोत्सव:कंचन केशरवानी चुनी गई सावन सुंदरी

सावन महोत्सव:कंचन केशरवानी चुनी गई सावन सुंदरी

तिल्दा नेवरा शहर में केशरवानी समाज की महिलाओं के द्वारा सावन उत्सव मनाया गया। केसरवानी मंगल भवन में केसवानी महिला सभा की अध्यक्ष सुधा केसरवानी .सचिव श्वेता केसरवानी के मार्गदर्शन में आयोजित सावन उत्सव में भाटापारा केसरवानी महिला सभा की अध्यक्ष बबीता केसरवानी,कंचन केसरवानी एवं सोनम केसरवानी,की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।सावन उत्सव में कंचन केसरवानी सावन सुंदरी चुनी गई।

केशरवानी समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सुबह से ही महिलाएं तैयारी में जुटी हुई थी। शाम 4 बजे तक हरित श्रृंगार कर महिलाएं केसरवानी मंगल भवन पहुंच चुकी थी। इस मौके पर महिलाओं ने गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
भाटापारा से विशेष अतिथि के रूप में सावन उत्सव में शामिल हुई. कंचन केसरवानी ने केसरवानी समाज तिल्दा की अध्यक्ष सुधा केसरवानी को आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन व गतिविधियों से सामाजिक मेल मिलाप बढ़ता है..। उन्होंने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया गया उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती  हूं। इसके पहले अतिथियों के साथ अध्यक्ष सुधा केसरवानी ने महर्षि कश्यप मुनि के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर  कंचन केसरवानी को सावन सुंदरी चुने जाने की विधिवत घोषणा की गई। जबकि सावन क्वीन सुंदरी सृष्टि केसरवानी,और दूसरा स्थान श्वेता केसरवानी ने प्राप्त किया ,,राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी, सुमन केसरवानी ग्रुप नृत्य, एकल नृत्य में सृष्टि कंचन अस्मिता राधिका नेहा सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया. 1 मिनिट गेम्स हो बैलून को हवा में उड़ना,फैशन का जलवा, मैं वर्षा, साक्षी केसरवानी कंचन केसरवानी सृष्टि केसरवानी स्मिता राधिका नेहा सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .

आपको बता दे की केशरवानी समाज द्वारा हर साल कार्यक्रम आयोजित कर समाज की महिला को सावन सुंदरी  के खीताब से नवाजा जाता है। इस कार्यक्रम के लिए समाज की महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। कार्यक्रम में लगभग 30 महिला शामिल हुई इसके अलावा समाज की अन्य कई महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments