तिल्दा नेवरा -सावन का पवित्र महिना शुरू हो गया है सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दौरान शिवलिंग पर जल में कुछ खास चीजें मिलाकर अर्पित करने से जातक को जीवन के कई दुखों से निजात मिल सकती है और भोले बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानें की जल में क्या मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहि
जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं
माना जाता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए एक लोटा जल में कुछ बूंदें गंगाजल की भी अवश्य डालनी चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है।अगर इस सावन के महीने में जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं,तो इससे सभी ग्रह के दोषों के प्रभाव कम हो सकते हैं और जीवन से नकारात्मकता भी दूर होने लगती है।इस एक शुभ कार्य से जातक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है।
सावन के महीने में शिवलिंग पर नियमित एक लोटा जल अर्पित करने से आपको जीवन के कई दुखों से निजात मिल सकती है। मान्यता है कि एक लोटा जल में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत फलदायी होता है। ऐसा करने से जातक को मानसिक शांति मिलती है और घर-परिवार में सुख-शांति आती है। अगर आप घर की समस्याओं से परेशान हैं तो सावन में जल में कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं। इससे गृह क्लेश से भी निजात मिलता है और परिवार के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है।
इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद, एक लोटा जल में शहद की कुछ बूंदें मिलाएं और शिवजी के मंदिर जाकर इस जल को शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा नियमित रूप से करने से जातक को बेहद शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में आने वाली बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है। अगर आप करियर या कारोबार में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो सावन में शिवजी की पूजा-अर्चना जरूर करें और जल भी अर्पित करें। ऐसा करने से करियर में उन्नति के रास्ते खुल सकते हैं।
सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा करने के साथ-साथ शिवलिंग पर जल अर्पित करने का भी विधान होता है। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से जल में थोड़ा चंदन मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, तो इससे बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है और जीवन में खुशहाली आने लगती है। अगर सावन में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो इससे आपके जीवन से दुर्भाग्य दूर हो सकता है और अच्छा वक्त शुरू होने लगता है। ऐसे में सावन के दौरान भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए।
माना जाता है कि शिवलिंग पर जल में ताजा दही मिलाकर चढ़ाना बहुत लाभकारी होता है। ऐसा करने से जातक को वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से निजात मिल सकती है और जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होने लगते हैं। अगर आप सावन में जल में दही मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं तो इससे जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल सकती है और मानसिक शांति का अनुभव होता है। इस एक उपाय से आपकी सारी चिंताएं दूर हो सकती हैं और आर्थिक तंगी से भी निजात मिलने लगती है। साथ ही, जातक के जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं। शिवलिंग पर आप जल के साथ बेलपत्र, धतूरा, सफेद पुष्प आदि भी अर्पित कर सकते हैं।