जांजगीर-चांपा-छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर 2 लड़कियों ने 2 बहनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। एक मल्टीप्लेक्स के बाहर दो लडकियाँ फिल्मी अंदाज में डायलाग मारते हुए ,एक लडकी परबेरहमी के साथ लात घुसे बरसा रही थी..दोनों लड़कियों ने दोनों बहनों का मार मारकर बुरा हाल कर दिया। इस दौरान आरोपी लड़कियों के परिजन और बॉयफ्रेंड भी साथ था। इस मारपीट में दोनों बहनों को गंभीर चोटें आई हैं,इस दौरान खड़े लोग लडकी को मार खाते ऐसे देख रहे थे जैसे की किसी फ़िल्म हो रही शूटिंग देख रहे है . किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।इसी दौरान कई लोग लड़कियों का वीडियो बना रहे थे । जो मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की का नाम कविता है। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ ग्राम सिवनी के चिल्हासपारा में रहती है। मुकुंद मल्टीप्लेक्स में कैंटीन चलाने और टिकट काटने का काम करती है।कविता की थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक घटना 5 दिसंबर दोपहर 3 बजे की है। जब कविता अपनी डयूटी पर मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर थी। इसी दौरान मल्टीप्लेक्स की स्टाफ अंजलि और गिरजा वहां पहुंची। दोनों पुरानी रंजिश को लेकर कविता से विवाद करने लगी। इसी बीच दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि लड़कियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड भोजराज को बुला लिया। वहीं गिरजा ने भी अपने माता-पिता और भाई को वहां बुला लिया।परिजनों के पहुंचने पर अंजलि और गिरजा कविता को फ्ल्मि स्टाइल में धमकाते हुए गालियां देने लगी।जब कविता ने मना किया तो दोनों ने कविता पर हाथ चलाना शुरू कर दिया और बाल खींचकर घसीटते बाहर ले आए।
उसके बाद अंजलि और गिरजा .कविता की लात-घूंसों से पिटाई करती रही। बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान कविता ने मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने आई उसकी बहन प्रिया को बुला लिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रिया मौके पर पहुंची तो अंजलि और गिरजा ने उसकी भी बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी।एक वीडियो में आरोपी लड़कियां पीड़ित लड़कियों की छाती पर लात मारते हुए भी दिख रही है। इस घटना में कविता के दोनों हाथों में चोटें आईं हैं, जबकि प्रिया के सीने पर चोट लगी है।
मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने का प्रयास नहीं किया। भीड़ में शामिल कई लोग इस मारपीट का वीडियो बनाते रहे ,जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद कविता ने चांपा थाने में दोनों लड़कियों के खिलाफ शिकायत की है। चांपा थाना थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि मामले में अपराध दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

