Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर में हुए हमले के बाद रायपुर के मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का पुतला जलाया है। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तश्वीरों में जमकर चप्पल बरसाए। साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे। फिर समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आतंकवादियों को भी मौत के घाट उतारने की बात कही।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तश्वीरों में जमकर चप्पल बरसाए। - Dainik Bhaskar
मुस्लिम-समाज ने पाकिस्तानी पीएम के तश्वीर को चप्पलों से पीटा:

मध्यप्रदेश के बालाघाट से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर 4 आदिवासी लड़कियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जिन लड़कियों के साथ यह घटना हुई है, उनमें से 3 नाबालिग हैं और एक बालिग लड़की है। मिली जानकारी के अनुसार 7 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।मामले की जानकारी मिलने के बाद हट्टा थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

चार आदिवासी लड़कियों के साथ गैंगरेप, 7 युवकों ने दिया घटना को अंजाम, गिरफ्तार

करीब 5 हजार फीट ऊंचा पहाड़, 44 डिग्री तापमान, और लो ऑक्सीजन लेवल…ये कर्रेगट्टा के पहाड़ की स्थिति है। ये वही पहाड़ है जहां नक्सली कमांडर हिड़मा, देवा, दामोदर समेत करीब 2000 से ज्यादा नक्सलियों का डेरा है।नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) के दौरान छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य की फोर्स ने सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। इसमें 10 हजार सुरक्षाबल शामिल हैं।

नक्सलियों के खिलाफ ‘फाइनल फाइट’…10 हजार जवानों ने घेरा पहाड़

कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक सख्त फैसले ले रहा है. आतंकियों का पनाहगार बन चुके पाकिस्तान को सिंधु नदी के पानी के प्रवाह को रोकने का फैसला किया है. इसके लिए सिंधु बेसिन नदियों के किनारे बांधों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पानी रोकने की क्षमता होगी. मोदी सरकार तीन टर्म में अपने फैसले को लागू करने का प्लान बना रही है.

‘पाकिस्तान न जाए एक भी बूंद पानी’, सिंधु जल संधि खत्म करने का प्लान तैयार,

कांग्रेस ने अपने X पर लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने 26 बेगुनाहों की जान ले ली. यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है. आज नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को ‘कैंडल मार्च’ निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पहलगाम हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध

जौनपुर की रहने वाली महिला पर्यटक ने दावा किया है कि पहलगाम हमले से पहले 20 अप्रैल को स्केच में दिख रहे एक संदिग्ध ने उन्हें खच्चर की सवारी कराई थीमहिला पर्यटक के मुताबिक, बातचीत में उन्होंने हथियार, ब्रेक फेल और प्लान A-B का जिक्र किया. महिला पर्यटक ने धर्म संबंधी सवाल और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देने की बात कही है.

पहलगाम अटैक में नया दावा: चश्मदीद ने पहचाना स्केच वाला आतंकी

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी धाम में शुक्रवार को हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी रोपवे की एक ट्रॉली अचानक टूटकर जमीन पर गिर गई। इस हादसे में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रायपुर ले जाया गया है। वहीं पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा इस हादसे में बाल-बाल बच गए।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रोपवे का उपयोग श्रद्धालुओं की सुविधा के बजाय सीमेंट और गिट्टी ढोने के लिए किया जा रहा है।

डोंगरगढ़ में रोप-वे ट्रॉली टूटकर गिरी:बाल-बाल बचे पूर्व गृहमंत्री पैकरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों को लेकर दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के लिए शांति का दरवाजा खुला, लेकिन गोली का जवाब गोली से देंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को जशपुर जिले के बगीचा में पत्रकारों से चर्चा करते ये बाते कही।CM यादव समाज द्वारा आयोजित हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने बगीचा पहुंचे थे ..
‘नक्सलियों के लिए शांति का दरवाजा खुला’

भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में ACB-EOW ने छापेमारी की है। करीब 17 से 20 अधिकारियों के यहां कार्रवाई चल रही है। इनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारियों के ठिकानों पर जांच जारी है। रायपुर में तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है।

भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में ACB-EOW का छापा
छत्तीसगढ़ का नवा रायपुर विकास प्राधिकरण कर्ज मुक्त हो गया है। सीएम साय ने इसे लेकर खुशी जताई है। यहां विकास के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में एडुसिटी विकसित करने के लिए भी बजट प्रावधान किया है। यहां पर देश का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।
कर्ज मुक्त हुआ नवा रायपुर विकास प्राधिकरण,

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments