Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में है। साथ ही कहा कि, हम जशपुर में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी जो चर्च है उसके ठीक सामने कथा करने जा रहे हैं।ये बातें उन्होंने बिलासपुर में कही। धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां उनका शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया।। बड़ी संख्या में बागेश्वर सरकार के दर्शन के लिए भीड़ जुटी थी।

जशपुर में चर्च के सामने कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

कोरबा के बस स्टॉप पर एक युवक और युवती के बीच सड़क पर जमकर हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे। इस दौरान उनका विवाद एक स्कॉर्पियो सवार युवक से भी हो गया, जिसके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।घटना का वीडियो मौके पर मौजूद राहगीरों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती को बीच सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाते, झगड़ते और गाली-गलौज करते हुए साफ देखा जा सकता है।

नशे में धुत युवक-युवती का बवाल…

मेघालय के शिलॉन्ग में 11 दिन से लापता इंदौर के कपल में से पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में मिला है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश अभी जारी है।यह कपल हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गया था। यहां दोनों ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से लापता हो गए थे। तब से अलग-अलग 6 टीमें उनकी सर्चिंग में जुटी हैं।राजा के भाई सचिन ने उसका शव मिलने की पुष्टि की है।

हनीमून मनाने शिलॉन्ग गया, 11 दिन बाद शव मिला

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर मारपीट का आरोप लगा है। पुरानी रंजिश के चलते शनिवार की रात रोहित और उसके बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर की डंडे से पिटाई की है। यह मामला तेलीबांधा थाने का है।पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कराई है। वहीं, घटना के बाद आरोपी और उसके बाउंसर फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर ने प्रॉपर्टी डीलर से की मारपीट

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्र संगठन NSUI ने कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल की प्रतीकात्मक बारात निकाली। बारात में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कुलपति ने भ्रष्टाचार की बेटी से शादी कर ली है। इसकी एवज में उन्हें 7 करोड़ रुपए दहेज में लिए हैं। इस शादी में शामिल होने वो सभी पहुंचे थे।इस बारात में एक कार्यकर्ता कुलपति का मुखौटा पहने घोड़ी पर दूल्हा बनकर सवार हुआ। बाराती ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके।

NSUI ने निकाली इंदिरा-गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति की बारात

दुर्ग पुलिस ने लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार किया है। ये गैंग राहगीरों को रोककर उनके साथ बुरी तरह मारपीट करता था, फिर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।बीते 5 मई को अमित सिंह मेहरा (34 साल) निवासी छावनी ने लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई थी।

राहगीरों से मारपीट कर लूटने वाला गिरोह पकड़ाया

छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। महासमुंद में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर से 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं बिलासपुर-रायपुर रोड पर तेज रफ्तार इनोवा कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं।पहला मामला महासमुंद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां 2 सगे भाई और उनके एक साथी की जान गई है, जबकि बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया,

छत्तीसगढ़ में 2 सड़क-हादसे में 4 मौत.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बस्तर के नक्सल मुक्त जिला होने के बाद अब सुकमा में 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सल प्रभावित केरलापेंदा गांव अब नक्सलमुक्त हो गया है। सोमवार को दो हार्डकोर नक्सली समेत 16 नक्सलियों ने हथियार आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक महिला और पुरुष नक्सली पर आठ-आठ  लाख का इनाम घोषित है। इतना ही नहीं सरेंडर करने वाले छह नक्सलियों पर 25 लाख रूपये का इनाम घोषित है।
16 नक्सलियों ने किया सरेंडर

राजधानी रायपुर में कोविड के छह नए एक्टिव केस आइडेंटिफाई किए हैं। इसके बाद अब टोटल कोविड के केस 9 हो गए हैं। नए मरीजों की अब तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई। इनमें एक निजी हॉस्पिटल में बंद है। वहीं बाकी सात को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इसके अलावा दो मरीज रिकवर हो गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की माने तो राजधानी में सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार वाले मरीज लगातार बढ़ रहे है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग नई एडवाइजरी भी की है।

राजधानी रायपुर में कोविड के छह नए मरीज मिले
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments