Thursday, July 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बालागांव के जंगल में प्रेमी जोड़े का शव मिला है। दोनों ने एक ही फंदे पर फांसी लगाई है। आशंका है कि, अलग-अलग जाति के होने के वजह से परिजन उनकी शादी को लेकर तैयार नहीं थे। मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत सरईटोला के घुटरा निवासी अमर सिंह (24 साल) का प्रेम प्रसंग गांव के ही दूसरे मोहल्ले में रहने वाली चंपा बाई अगरिया (20 साल) के साथ था।

एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक 58 वर्षीय सफाई कर्मचारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जिन्होंने मामूली विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है।

कवर्धा में सफाई कर्मचारी की बेरहमी से हत्या:

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक को सार्वजनिक स्थल पर खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, माइनिंग अधिकारियों के लिए मुखबिरी करने के शक में इसकी पिटाई हुई है।इधर, भूपेश बघेल ने भी कहा कि, रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। कहीं वे गोलियां चला रहे हैं, कहीं आम जनता को लाठी-डंडे से मार रहे हैं। हालांकि, बलौदाबाजार मामले में पुलिस ने मुखबिरी के अलावा पुरानी रंजिश और प्रेम-प्रसंग भी वजह बताई है।

खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा…VIDEO
रायपुर में खुफिया अधिकारी बनकर एक शख्स ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने एक युवक को फोन कर कहा कि उसे एक सीक्रेट मिशन में सिविलियन की मदद चाहिए। उसने युवक से कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए उसके अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भेज दे। युवक मदद के लिए तैयार हो गया और उसने दो किस्तों में 39 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लंबे समय तक जब पैसे वापस नहीं मिले तब उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
रायपुर में खुफिया अधिकारी बनकर ठगी

उज्जैन में एक युवती ने थाने के बाहर जहर पीकर सुसाइड का प्रयास किया। उसने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि पुलिस ने उसके भाई को शुक्रवार को घर से उठा लिया था। कोर्ट में पेश नहीं किया। जब मैंने रविवार को थाने में आकर पूछताछ की तो उन्होंने कहा-हमें नहीं पता।घटना रविवार दोपहर को नीलगंगा थाने के बाहर की है। युवती को चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सार्थक नगर में रहने वाली चेतना कुलपारे ने बताया कि तीन-चार दिन से साइबर पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है।

उज्जैन में युवती ने थाने के बाहर पीया जहर

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।पहला मामला करडेगा चौकी क्षेत्र का है, जहां 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ। एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, 14 जून की शाम को एक 25 वर्षीय युवक पीड़िता के घर पहुंचा। वह परिवार का पूर्व परिचित था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ शराब पी और नशे में घर में ही सो गया।

जशपुर में दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खनिज रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न रख पाने के कारण खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई खनिज साधन विभाग के अवर सचिव एम चंद्रशेखर ने की है। वहीं दूसरी ओर मोहड़ रेत खदान में ग्रामीणों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अतुल सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनांदगांव अवैध रेत खनन विवाद, खनिज अधिकारी निलंबित

“हम श्रमिक परिवारों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। आज श्रमिक परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ना चाहे तो उसके लिए भी 50 लाख रुपए तक की सहायता का प्रावधान श्रम विभाग की तरफ से किया गया है। ये बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में कही है।दरअसल, सीएम साय न्यू सर्किट हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां श्रमिक परिवारों के टॉपर बच्चों को 2-2 लाख की सहायता राशि भी सरकार ने दी।

स्टूडेंट्स को CM साय ने दिए 2-2 लाख

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, उन्हें पेट सेसे संबंधित समस्या के चलते अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी अभी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें किसोनिया गांधी बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं और समय-समय पर नियमित स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए अस्पताल जाती रही हैं.

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी

छत्तीसगढ़के धमतरी जिले एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। जिस कारण से दो लोग घायल हो गए। वहीं, कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि कार के एयरबैग खुले से चालक की जान बच गई। हादसे में घायलों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार लग्जरी कार,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments