बिलासपुर के बहुचर्चित भारतमाला परियोजना फर्जीवाड़े में निलंबित किए गए पटवारी सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार को सुरेश की लाश फार्म हाउस में फंदे से लटकी मिली,जो उनकी बहन सरस्वती दुबे का है। मामला सकरी थाना क्षेत्र के जोकी गांव का है…….बताया जा रहा है कि मिश्रा को कुछ दिन पहले ही निलंबित किया गया था 30 जून को वे रिटायर होने वाले थे। सुरेश मिश्रा कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे लिखा है मैं दोषी नहीं हूं
मैं दोषी नहीं हूं’ लिखकर सस्पेंड पटवारी ने लगाई फांसी
रायपुर में एक हत्यारे ने 10 की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी उसने लडकी ने चाकू और पत्थर से मारा है। नाबालिग के शरीर पर चाकू से गोदने और पत्थर से कुचलने के निशान हैं। मर्डर के वक्त खेत में घसीटने के भी निशान मिले हैं। मामला तिल्दा ब्लाक के खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम मुस्कान धीवर (16) है, जो बेल्दार सिवनी के महामाया चौक की रहने वाली थी।
रायपुर में 10वीं की छात्रा का चाकू-पत्थर से मर्डर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में UP पासिंग पुलिस लिखी कार ने 3 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार में 6 लोग सवार थे। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।इसके साथ ही महासमुंद जिले में NH53 पर ट्रक ने बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। इसमें नाबालिग समेत 2 युवकों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस लिखी कार ने 3 लोगों को कुचला…2 मौत
अंबिकापुर के गांधी चौक में जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर प्रापर्टी डीलर का युवकों ने अपहरण कर लिया और 24 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा। युवक से अपहरणकर्ताओं ने पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने अगवा प्रापर्टी डीलर को सांडबार के पास से बरामद किया। वहीं किडनैपिंग की वारदात में शामिल आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चार अन्य आरोपी फरार हो गए हैं। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
प्रापर्टी डीलर का अपहरण, पांच करोड़ की फिरौती मांगी
ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा उत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ने के कारण 600 से अधिक श्रद्धालुओं को चोटोंऔर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस कारण रथ यात्रा में काफी देरी हुई, खास तौर पर भगवान बलभद्र के तलध्वज रथ को खींचने में, जिससे अव्यवस्था फैल गई. रथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले एक मोड़ पर रथ को खींचने में काफी कठिनाई हुई, जिसके कारणजुलूस की गति धीमी हो गई. रथ के रुकने से मौके पर काफी ज्यादा तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई.
पुरी जगन्नाथ यात्रा: भारी भीड़ में फंसने से 600 श्रद्धालु घायल
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 वर्षीय स्टूडेंट ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि ये घटना तब हुई जब उसने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (उम्र 31 साल) के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. मनोजीत मिश्रा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) का जिला महासचिव और कॉलेज का पूर्व छात्र है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि फॉरेंसिक टीम साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंच गई है. टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और निरीक्षण करेगी, साथ ही अपराध स्थल से सैंपल कलेक्ट करेगी.
उनके पैर पकड़कर गिड़गिड़ाई, तीनों ने मेरी नहीं सुनी
भारत ने बांग्लादेश से आने वाले कुछ जूट उत्पादों और बुने हुए कपड़ों पर रोक लगा दी है। यह रोक जमीन के रास्ते से होने वाले आयात पर लगाई गई है। हालांकि, इन उत्पादों को न्हावा शेवा बंदरगाह के जरिये भारत में लाया जा सकता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस बारे में एक सूचना जारी की है। इससे पहले 17 मई को भारत ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़े और प्रोसेस्ड फूड जैसे कुछ सामानों पर भी बंदरगाह को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई थीं। सरकार के ताजा कदम से भारतीय जूट मिलों और किसानों को फायदा मिल सकता है।
बांग्लादेश को भारत का एक और झटका,
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर को तेलंगाना से जोड़ने के लिए प्रस्तावित 160 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक के लिए अंतिम स्थल सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसके बाद अब इस क्षेत्र में रेलवे लाइन एक वास्तविकता बन जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत नक्सल प्रभावित सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों को पहली बार रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
मध्यप्रदेश क्क्क्के सतना शहर के भरहुत नगर स्थित एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट ‘इडली वाला’ रेस्टोरेंट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां इडली-सांभर का स्वाद लेने पहुंचे एक ग्राहक के साथ ना भूलने वाला वाकया हो गया। उसको थाली में इडली के साथ मरी हुई छिपकली परोस दी गई। इस नजारे को देख ग्राहक के होश उड़ गए। उसने मौके पर ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो पूरे जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया। साथ ही वीडियो फूड सेफ्टी विभाग तक भी पहुंचा।
सतना में ‘इडली-सांभर’ के साथ परोसी मरी छिपकली
छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग जितना सुंदर है उतने ही यहां के लोग भोले भाले हैं. आदिवासी समुदाय के लोगों के इसी भोलेपन का फायदा मानव तस्करी गिरोह से जुड़े लोग उठा रहे हैं. मानव तस्करी की सबसे ज्यादा शिकार यहां की आदिवासी युवतियां और लड़कियां हो रही हैं.ह्यूमन ट्रैफिकिंग का खुलासाकरते ,पुलिस ने लड़कियों को आजाद कराने के साथ ही 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. ये एक अंतर्राज्यीय गिरोह है जिसमें अलग अलग राज्यों के लोगों सहित सरगुजा के भी स्थानीय लोग शामिल हैं.