Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तांत्रिक के कहने पर 2 ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में रखी मूर्तियों को अपने खून से रंग दिया। मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने मूर्तियों पर खून के छींटे देखकर भड़क गए। मामला राजिम थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है। मूर्तियों को खून से रंगने वाले आरोपी लीलाराम साहू और कामता प्रसाद साहू दोनों ने अंधविश्वास के चलते यह हरकत की थी। दोनों देवरी गांव के ही रहने वाले हैं।

तांत्रिक के कहने पर शिवलिंग को खून से रंगा

मध्य प्रदेश नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में प्रेम में सिरफिरे युवक द्वारा 12वीं की छात्रा संध्या चौधरी की बेरहमी से की गई हत्या का सोमवार को एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में आरोपी अभिषेक कोष्टी लड़की का गला काटता नजर आ रहा है। साथ ही खुद का गला काटने की भी कोशिश कर रहा है। अस्पताल में मौजूद लोग वारदात को देखते रहे। लेकिन, कोई भी लड़की को बचाने उसके पास नहीं गया।आरोपी ने पहले छात्रा को पकड़कर चांटे मारे। फिर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद लड़की की छाती पर बैठकर चाकू से उसका गला रेत दिया।

अस्पताल में छात्रा के मर्डर का VIDEO

दुर्ग के इंदिरा मार्केट में स्थित एक लेदर प्रोडक्ट्स की शॉप में आग लग गई है। आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला और दुकान में रखे लेदर प्रोडक्ट्स सहित सभी सामान जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर देर से पहुंची।सुयश कलेक्शन के संचालक ललित कुमार चंदेल ने बताया कि शहर के व्यस्ततम इंदिरा मार्केट में जलाराम मिष्ठान भंडार के सामने उनकी बैग, बेल्ट और लेदर सहित अन्य प्रोडक्ट्स की शॉप है।

दुर्ग के लेदर शॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान
रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में बदलाव करने का फैसला किया है. यह बदलाव आज  से लागू होगा. रेलवे की जानकारी के मुताबिक, गैर-एसी मेल, एक्सप्रेस पर ट्रेन किराए में एक पैसा और एसी और ईसी और ईए श्रेणियों में दो पैसे प्रति किलोमीटर की मामूली वृद्धि की जाएगी, जबकि उपनगरीय (एकल यात्रा किराया) और मासिक सीजन टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के क‍िराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव,

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक शराबी आरक्षक ने डायल 112 के ड्राइवर को जमकर पीटा। इसके बाद अस्पताल में साथी आरक्षक को बेल्ट से एक बेल्ट मारा। बदले में साथी आरक्षक ने नशे में धुत पुलिसकर्मी को तड़ातड़ 8 थप्पड़ जड़े। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर और आरक्षक को बेल्ट से मारने वाले का नाम महेंद्र साहू है। वहीं बदले में राजनांदगांव जिला अस्पताल में महेंद्र साहू को तड़ातड़ 8 थप्पड़ जड़ने वाले आरक्षक का नाम प्रभात तिवारी है। वारदात लालबाग थाना क्षेत्र की है।

शराबी आरक्षक ने पुलिसकर्मी को बेल्ट से मारा…VIDEO

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने न्यायालय से गुहार लगाई है  उन्हें हर बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाता है, जबकि वे खुद कोर्ट में आकर सुनवाई में शामिल होना चाहते हैं।कोर्ट में सुनवाई के दौरान लखमा ने जज से कहा कि, मैं पाकिस्तान का नहीं, भारतीय हूं। मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। मुझे बंद करके रखा जाता है। मैं खुद कोर्ट आना चाहता हूं। मुझे किसी प्रोटोकॉल या बड़ी गाड़ी की जरूरत नहीं।

कोर्ट में लखमा बोले-मैं पाकिस्तानी नहीं भारतीय हूं

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फूड इंस्पेक्टर, हॉस्टल अधीक्षक और पटवारी जैसे सरकारी पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर 43 लाख रुपए की ठगी करने वाले विष्णु प्रसाद राजपूत, जावेद खान, सीमा खान और पैसे देने वाले सूर्यकांत जायसवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस अफसरों का मानना है कि पैसे देने वाले सूर्यकांत जायसवाल ने बेटे-बेटी को नौकरी दिलाने के लिए सरकार से बेइमानी की है। नौकरी के लालच में आकर आरोपियों को पैसे देकर छल किया है, इसलिए पिता भी आरोपी है। पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

जिससे 43 लाख की ठगी…पुलिस ने उसे भी भेजा जेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, डेढ़ साल में प्रदेश की दुर्दशा हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय न तो निर्णय ले पा रहे हैं और न ही विकास दिख रहा है। सड़कों की दुर्दशा हो गई है। शिक्षा विभाग उनके अधीन है और शिक्षा विभाग में सेटअप घटाने का प्रयोग हो रहा है।मुख्यमंत्री अपने मंत्री तक नहीं बना पा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी जरीता लैतफलांग ने कहा कि, सरकार पाठशाला बंद कर मधुशाला खोल रही है।

सिंहदेव बोले-डेढ़ साल में छग बेहाल,BJP को चिंतन की जरूरत

सोमवार को रायपुर के डीआरएम ऑफिस में एक अहम बैठक हुई. बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सांसद और राज्यसभा सांसद के साथ ही रेल मंडल के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में यात्री सुविधाओं, रेल के विकास से संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में ट्रेनों की लेट लतीफी, रेलवे ट्रैक के सुधार, यात्री सुविधाओं का विस्तार जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

रेल यात्रियों की बढ़ेगी सुविधाएं, रेल मंडल के अधिकारियों और सांसदों की हुई बैठक

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के टीचर्स अब ई अटेंडेंस से अपनी हाजिरी लगाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई से सभी शिक्षकों के लिए हमारे शिक्षक एप पर स्कूल में ई अटेंडेंस दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है। इस प्रक्रिया में शिक्षकों को स्कूल पहुंचने पर एप पर अपनी अटेंडेंस दर्ज करानी होगी सेल्फी अपलोड करनी होगी।ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाजरी की शिकायतें आती थीं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। इसलिए विभाग ने हमारे शिक्षक एप विकसित किया है

सरकारी स्कूलों के गुरुजी अब नहीं हो सकेंगे गायब, रोज लगाया होगा ई अटेंडेंस

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के मोबाइल चोरी होने की घटना पर बयानबाजी का दौर जारी है। भाजपा इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तंज कस रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संस्कार देने की बात कह रही है।भाजपा के बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा जिसके नेता चोरी करके घर से भागे हों, वो लोगों को वैसा ही देखेंगे। सावन के अंधे को हर जगह हरा ही नजर आता है। उनके नेता चोरी करके घर भागे थे, इसलिए वे दूसरों को भी वही समझते हैं।

मोबाइल चोरी पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments