Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा में एक चौंकाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है.।.. जहां एक मिडिल  स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर भूपेन्द्र साहू पर घिनौना आरोप लगा है.। आरोप है की स्कूल के हेड मास्टर ने महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया है.। इस बात की जानकारी तब हुई जब मिडिल स्कूल की टीचर ने टॉयलेट में देखा की एक मोबाईल फोन चालू था, उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। उसके बाद  पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी लगी।
..हेडमास्टर ने बनाया महिला टीचर्स का अश्लील VIDEO

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब के नशे में चौकीदार ने तेज रफ्तार कार से ऑटो सहित कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान गर्भवती महिला और गली में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे। चौकीदार की हरकत से भड़की मालकिन ने युवक की जोरदार पिटाई की।इस दौरान पिटाई का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसमें महिला चौकीदार को बीच सड़क पर थप्पड़ मार रही है। चौकीदार अपने गाल को दोनों हाथों से पकड़कर बैठा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के साव गली का है।

……बिलासपुर में नशे में कार से गाड़ियों को मारी टक्कर,

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के खैरबना गांव में हुई महिला के मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले और कोई नहीं बल्कि महिला के पड़ोसी है। जादू-टोने का आरोप लगाकर “टोनही” कहने की बात से नाराज होकर मां ने अपनी बेटी और भतीजे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।शव की हालत देख लग रहा था कि महिला की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

……….डायन कहकर करती थी बदनाम, इसलिए कर दी हत्या

कोर्ट परिसर को शिफ्ट किए जाने के विरोध में गुना में वकीलों ने बुधवार को हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। वकील कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के सामने न आने से नाराज होकर उन्होंने चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने डॉग के गले में ‘कलेक्टर गुना’ लिखी तख्ती लटका दी।वहीं कलेक्टर ने अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

गुना में वकीलों का कोर्ट शिफ्टिंग के खिलाफ चक्काजाम [इसको कट देनानिचे वाली हेदिग लगाना  ]….
कलेक्टर के नहीं आने पर डॉग को पहनाई ‘कलेक्टर गुना’ लिखी तख्ती………..

छत्तीसगढ़ रायपुर की ईडी टीम ने जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में बुधवार को रेड की। महादेव बेटिंग ऐप केस  से जुड़े लोग एक शादी में शामिल होने के लिए होटल में ठहरे हुए थे।ED सूत्रों के मुताबिक, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप मामले से जुड़े कुछ संदिग्ध होटल फेयर माउंट में रुके हुए हैं। इसी इनपुट के आधार पर ईडी की टीम ने होटल पर दबिश देकर छापेमारी की।ईडी की टीम धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत होटल में मिले लोगों से पूछताछ कर रही है

…..छत्तीसगढ़ ED ने जयपुर की 5-स्टार होटल में मारी रेड

साल 2025 में छत्तीसगढ़ अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. जिसकी तैयारियां अभी से शुरु हो चुकी हैं.जानकारी के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम 5 दिनों का होगा.जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है.ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश में आएंगे तो विकास से जुड़ी बड़ी सौगात देंगे.

…..छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ, 5 दिनों का होगा राज्योत्सव, पीएम मोदी भी होंगे शामिल –
 छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने पेरमपल्ली गांव में एक ग्रामीण कवासी हुंगा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि  बीती रात 12 बजे से एक बजे के मध्य लगभग पांच नक्सली गांव पहुंचे और मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हुंगा की धारदार हथियार से हत्या करके वहां से फरार हो गए।पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
…गांव में घुसे नक्सलियों ने बेरहमी से युवक को पीटा फिर कर दी हत्या,

मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को मरवाही में छापा मारकर कोयला व्यापारी जफर शेख को गिरफ्तार किया है। शेख पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपए का कोयला बेचने का आरोप है।जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 को भोपाल में फर्जी बिलिंग और दस्तावेजों के ज़रिए कोयला बिक्री का मामला दर्ज किया गया था। इस केस में मुख्य आरोपी विनोद सहाय की फर्मों के साथ मरवाही निवासी जफर शेख की कंपनियों के भी संबंध पाए गए हैं।

कोयला घोटाला…MP EOW की मरवाही में कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान एक ट्रक से 500 किलो गांजा जब्त किया है। इस गांजे की कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।यह मामला कोमाखान थाना के टेमरी नाका का है। मंगलवार को कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है, जो महासमुंद जिले में एंट्री करने वाला है। खबर कंफर्म होते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई और टेमरी नाका पर चेकिंग प्वाइंट बना दिया।

महासमुंद में 75 लाख कीमत का 500 किलो गांजा जब्त
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 310 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर ने 31 और ऋषभ पंत ने 25 रन का योगदान दिया।
बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 310/5:कप्तान गिल का लगातार दूसरा शतक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments