छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग जिले में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ छापेमारी की। रायपुर में ACB के अफसरों ने पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल और उसके सहयोगी कोटवार गौतम कुमार को 5 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है।वहीं दुर्ग जिले में तहसील ऑफिस के क्लर्क वीरेंद्र तुरकाने को 17,500 रुपए घूस लेते पकड़ा गया है। आरोपियों ने जमीन के नामांतरण के बदले रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद पीड़ितों ने रायपुर एसीबी से शिकायत की थी।
छत्तीसगढ़ में ACB की रेड…पटवारी-कोटवार गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सरकारी लापरवाही का एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने विकास के तमाम दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ हिम्मत और मानवता भी देखने को मिली है। यहां की एक मितानिन (आशा कार्यकर्ता) ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक गर्भवती महिला को पीठ पर लादकर टूटा हुआ पुल और तेज बहाव वाली नदी पार कराई और सड़क किनारे ही सुरक्षित प्रसव कराया।
धरती की देवी’: मितानिन ने लिखी मानवता की इबारत,
रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम पेज पर साइबर अटैक हुआ है। हैकर ने पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी को हैककर अश्लील पोस्ट कर दिया। पोस्ट में इलॉन मस्क और एक लड़की को भी दिखाया गया है। रायपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 5 बजे के करीब किसी हैकर ने आईडी को हैक कर लिया था। इसके बाद वीडियो और फोटो अपलोड कर दिया। रायपुर पुलिस को जैसे ही भनक लगी, तुरंत आईडी को रिकवर कर पोस्ट को डिलीट किया गया।
रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम पेज पर अश्लील VIDEO
कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के अस्पताल, स्कूल और पंचायत का अचानक दौरा किया। इस दौरान जिला अस्पताल में अनुशासनहीन अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाई।उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।वहीं, कलेक्टर ने जिला पंचायत ऑफिस पहुंचकर रजिस्टर देखा। जांच में मिला कि कुल 42 कर्मचारी देर से ऑफिस पहुंचे हैं, सभी के नाम के सामने टीप अंकित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कर्मचारियों ने कान पकड़कर सॉरी कहा।
कलेक्टर के सामने कर्मचारियों ने कान पकड़कर बोला सॉरी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उपसरपंच ने 21 साल की युवती से घर में घुसकर रेप किया है। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त युवती घर में अकेली थी। परिजन काम करने बाहर गए थे ..सूनेपन का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया आरोपी का नाम मुकेश जगत है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जाते हुए पिडीता को धमकी देते कहा कि अगर किसी को बताओगे को तुम्हें जान से मार दूंगा। युवती की रिपोर्ट पर हिर्री थाना पुलिस ने आरोपी को रेप के आरोप में हिरासत में लिया है।
तुझे मार डालूंगा बोलकर युवती से रेप
कांकेर जिले के पखांजूर में खराब सड़कों के विरोध का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक ने सड़क पर बने गड्ढे की पूजा कर विरोध जताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने नारियल फोड़कर, अगरबत्ती दिखाया फिर गड्ढों को प्रणाम किया।अंतागढ़ के चारगांव माइंस मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़क की स्थिति जर्जर है। स्थानीय लोगों ने कई बार ज्ञापन सौंपा। कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। देवरी मार्ग समेत जिले की कई सड़कों पर यही स्थिति है।
गड्ढों से परेशान राहगीर ने उतारी आरती, VIDEO वायरल
कोरबा शहर में एक कक्षा 6 की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान छात्रा करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।यह घटना सर्वमंगला नगर स्थित बरेठ मोहल्ला की है। 12 साल की भूमि निषाद दुरपा के कर्म भारती स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा थी।
कोरबा में बिजली का करंट लगने से छात्रा की मौत
भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन पर ऑलआउट हो गई है। गुरुवार को मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 310/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया।भारत से शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट हुए। वे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। यशस्वी जायसवाल 87 और रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया।तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने पहली पारी में में 3 विकेट गंवा दिए हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं।
भारत पहली पारी में 587 रन पर आउट
कोरबा के भिलाई खुर्द से लगी हसदेव नदी में गुरुवार देर शाम 6 बजे 51 वर्षीय किसान दुर्गा सिंह फंस गए। दुर्गा अपनी बाड़ी में फसल देखने गए थे, तभी अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। जान बचाने के लिए वो लगभग 45 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया , जबकि अन्य किसान मौके से भाग निकले और ग्रामीणों को सूचना दी।पुलिस औररेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल पर जुटी हुई है, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हसदेव नदी में फंसा किसान: तेज बहाव में 45 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा
कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। यह घटना कोरबा मुख्य मार्ग की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक समूह, सड़क किनारे खड़े दो युवकों पर अचानक हमला कर देता है।घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने भी न तो झगड़ा रुकवाने की कोशिश की और न ही पुलिस को सूचना दी।मारपीट करने वाले और पीड़ित दोनों ही कोरबा बस्ती के रहने वाले हैं।
कोरबा में दो गुटों के बीच सड़क पर मारपीट
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला पशुपतिपुर में पदस्थ प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। प्रधानपाठक का स्कूली छात्राओं के साथ कक्षा में मोबाइल पर गाना बजाकर नृत्य करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से बहुप्रसारित हुआ था। इसी वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है।