गरियाबंद जिले के अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और इशारे करने जैसे गंभीर आरोप लगे है .. छात्राओं का आरोप है की प्रिंसिपल ब्रेक में उन्हें बुलाकर बैड टच करता था.. प्रिंसिपल की हरकतों का विरोध करने पर उसने 4 छात्राओं को फेल कर दिया..। स्कुल की कुछ छात्राओं ने उस पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बताया की प्रिंसिपल ने उनके मार्कशीट में हेरफेर भी की है,इसकी पुष्टि जांच में हुई है।
छात्राएं बोलीं- ब्रेक में बुलाकर प्रिंसिपल बैड-टच करते हैं
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर उनके ही डिपार्टमेंट की स्टूडेंट ने सेक्सुअल हैरासमेंट का केस किया है। छात्रा ने प्रोफेसर डॉ सिन्हा पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।मौदहापारा थाने की पुलिस ने डॉ. सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
PTJNMC के प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक वर्कशॉप हुई। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने नेताओं को आगे कैसे काम करना है किन बातों पर ज्यादा फोकस करना है इसके बारे में बताया।उनहोंने अपनी क्लास में कहा- आज देश और प्रदेश में भाजपा के अनुकूल वातावरण है, अत: हम इस संकल्पना को साकार करने में कोई कसर न छोड़ें।
जामवाल की क्लास में पहुंचे नेता :बोले- भाजपा के पक्ष में माहौल
रायपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को नगर निगम से जुड़े होना बताकर 4 लोगों से 21.81 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि, अलग-अलग तारीखों में जीतू को कैश मिलाकर उसने 5.10 लाख से ज्यादा की राशि दी। मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।
PM आवास दिलाने के नाम पर 21 लाख ठगे
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। जवानों ने 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई की रात से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है। मामला नेशनल पार्क एरिया का है।बस्तर IG सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ रात से ऑपरेशन जारी है।
बीजापुर में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया
कवर्धा जिले के मिनी माता चौक से गुजरने वाले बिलासपुर-रायपुर बाईपास सड़क की बदहाल हालत को लेकर शुक्रवार को काग्रेस के साथ स्थानीय नागरिकों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया..युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बैठ गए…। पानी में डूबकर शासन के खिलाफ नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जल्द से जल्द बाईपास की मरम्मत और नवीनीकरण की मांग की
कवर्धा:खराब सड़क के विरोध में Congress का अनोखा प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए डॉक्टर दंपती मर्डर केस की गुत्थी 8 साल बाद सुलझा ली गई है। 3 अप्रैल 2017 को डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि खुद डॉक्टर का पुराना ड्राइवर ही था। हालांकि, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने केवल डॉक्टर की हत्या की थी, जबकि उसकी पत्नी की हत्या खुद डॉक्टर ने की थी।6 अप्रैल 2017 को डॉ. गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ.उषा सूर्यवंशी का लहूलुहान शव उनके घर के आंगन में पड़ा हुआमिला था।रामनगर इलाके में डदोनों साथ रहते थे ..
आठ साल बाद खुला कवर्धा डबल मर्डर का राज
MP के शहडोल में भ्रष्टाचार की गजब तस्वीर सामने आई है. एक सरकार स्कूल में महज 4 लीटर पेंट के लिए 165 मजदूर और 65 मिस्त्री लगाए गए और 1 लाख रुपए से ज्यादा का बिल बनाया गया, वहीं, दूसरे स्कूल में भी 275 मजदूर और 150 राजमिस्त्री लगाकर 20 लीटर ऑयल पेंट की पुताई करवाई गई. इसके लिए 2 लाख 31 हजार 685 रुपए निकाले गए.
4 लीटर पेंट के लिए लगे 168 मजदूर1.7 लाख का बिल बना.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। वे पंडरिया नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 72.70 करोड़ रुपये की लागत वाले 61 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान सीएम साय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत टॉपर छात्राओं, खेलों में पदक प्राप्त खिलाड़ियों, महिला स्व-सहायता समूहों, महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों और बैगा परिवार की महिलाओं को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे।
कबीरधाम:CM साय आज करेंगे 72.70 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला जारी है. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन (5 जुलाई) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन पर नॉटआउट हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और बनाने होंगे, जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट कीजरूरत है.