छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने 5 किमी पैदल चले। उन्हें पुलिस-प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो माने नहीं।उनकी मांग थी कि वे अपनी समस्याएं सीधे कलेक्टर के सामने रखेंगे।हालांकि, बाद में कसडोल एसडीएम सरकारी वाहन से 4 छात्रों को बैठाकर कलेक्ट्रेट ले गए। जहां छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी।मामला सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल का है।

बलादौबाजार कलेक्टर से मिलने 5KM पैदल चले छात्र-छात्राएं,VIDEO
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरसोमवार शुरू हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिविर का शुभारंभ किया. खराब मौसम के चलते जेपी नड्डा दरिमा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए मैनपाट पहुंचें ,आज शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष ट्रेनिंग देंगे. महामंत्री विनोद तावड़े प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे.कल 9 जुलाई को समापन होगा जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में अंदर क्या होने वाला है ये बाहर ना आने पाए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है.
मैनपाट में BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, का शुभारंभ
रायपुर में आयोजित ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मोदी दो टांगों से चल रहे हैं। मोदी की एक टांग आंध्र की टीडीपी है और दूसरी बिहार के नीतीश कुमार। इनमें से कोई भी हिली तो मोदी जी गिर जाएंगे।खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार भय और झूठ फैलाकर देश पर राज कर रही है। ये लोग हर जगह मिलकर गरीबों को लूटने और डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, मर-मिटने को तैयार है।
खड़गे बोले- नीतीश-नायडू की टांगों पर चल रहे मोदी
छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले में सातवीं कक्षा के छात्र को पीटा गया है। महिला टीचर ने समय पर किताब न निकाल पाने पर छात्र को एक के बाद एक चार जोरदार थप्पड़ जड़ दिए, जिससे उसके कानों में गंभीर चोट पहुंची। वह सुन नहीं पा रहा है। मामला डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल का है।मिली जानकारी के अनुसार छात्र का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के अनुसार बच्चे का दायां कान 70% और बायां कान 80% खराब हो गया है। अब छात्र को हर चार दिन में डोंगरगढ़ से रायपुर अस्पताल ले जाना पड़ेगा।
महिला टीचर ने छात्र को जड़े थप्पड़…80% कान डैमेज
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में EOW ने सोमवार को रायपुर की विशेष अदालत में 29 आबकारी अफसरों के खिलाफ 29 बंडल दस्तावेजों में 3100 पन्नों का चालान पेश किया। शराब घोटाला मामले में इन सभी अफसरों को आरोपी बनाया गया है। इनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।कोर्ट ने सभी आरोपी कर्मचारियों और अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 20 अगस्त को पेश होने को कहा है
शराब-घोटाला-केस…3100 पन्नों का चालान पेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की पुलिस रिमांड सोमवार को खत्म हो गई। इसके बाद अब इसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पिछले करीब 12 दिनों से केके पुलिस की रिमांड में था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।अब तक इससे रायपुर के तेलीबांधा थाने की पुलिस पूछताछ कर रही थी। सोमवार को जब केके श्रीवास्तव को कोर्ट में लाया गया तो पुलिस ने दोबारा रिमांड लेने का कोई आवेदन नहीं दिया।
पूर्व CM के करीबी तांत्रिक KK को हुई जेल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 2 अलग-अलग जगहों पर वर्दी पहने जवानों की शराब के नशे में हंगामे का वीडियो सामने आया है। पहला मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां 6ठवीं बटालियन के 2 जवान ऑटो ड्राइवर से को गाली-गलौज करते दिखे।वहीं दूसरा मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र है। यहां पदस्थ पदस्थ पुलिसकर्मी रामभांठा मोहल्ले में हंगामा करते नजर आया। दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद DSP सुशांतो बनर्जी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के लिए आदेश दिया है।
3 शराबी पुलिसकर्मियों के हंगामे का VIDEO
रावतपुरा सरकार मेडिकल यूनिवर्सिटी मान्यता गड़बड़ी मामले में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। इस प्रकरण में सीबीआई ने 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल भेज दिया है।सीबीआई ने 1 जुलाई को 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 3 डॉक्टर थे। ये मान्यता देने के बदले 55 लाख की रिश्वत ले रहे थे। इस केस में CBI ने अन्य 35 लोगों को आरोपी बनाया है। बाकि के 29 लोगों की तलाश जारी है।
डॉक्टर्स को हुई जेल:मेडिकल कॉलेज मान्यता घूसखोरी मामला,
पिछली कांग्रेस सरकार मंत्री रहे अमरजीत भगत का बयान सुर्खियों में है। भगत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अवतार बता दिया। दरअसल सोमवार को खड़गे की सभा में रायपुर में हुई। उनके आयोजन को लेकर ही ये बयान अमरजीत भगत ने दिया।भगत के इस बयान के बाद अब सियासी बवाल है। भाजपा के विधायक गुरुखुशवंत ने पूर्व मंत्री को कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है।
अमरजीत ने खड़गे को बताया अंबेडकर के दूसरे अवतार