बलौदाबाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम सहाड़ा में आज सुबह शिक्षा व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। वर्षों से पक्की सड़क की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं ने गांव से स्कूल तक की खराब और कीचड़भरी सड़क से तंग आकर स्कूल का बहिष्कार करते हुए पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शासकीय हाई स्कूल सहाड़ा के कक्षा नौ और दसवीं तक के बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
सीएम साहब… ‘हमें सड़क चाहिए’-बलौदाबाजार में छात्रों का प्रदर्शन,
यूपी में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो बच्चियों को निशाना बनाता था। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक ने एक माह में चार बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी युवक बच्चियों की नग्न तस्वीर और वीडियो भी बनाता था।उसके मोबाइल से मासूम बच्चियों की नग्न तस्वीरें व वीडियो मिली है। पुलिस ने घटना स्थल से बच्चियों के कपड़े व आरोपी की ओर से घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।पीड़ित बच्चियों ने भी अविनाश की पहचान की।
UP का सीरियल रेपिस्ट: दरिंदगी से पहले बच्चियों को पिलाता शराब
रायपुर में छत्तीसगढ़के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्कूली छात्रों के साथ लंच किया। दरअसल, छात्र भूपेश बघेल से मुलाकात करने के लिए उनके रायपुर स्थिति आवास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ जमकर बातें की। भूपेश बघेल ने छात्रों के साथ मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया में शेयर की है।भूपेश बघेल से छात्रों ने उनसे उनके स्कूल के दिनों के बारे में बात की और जमकर मस्ती की।भूपेश ने अपने सोशल मीडिया में लिखा- “मेरे घर आए नन्हें मेहमान, आप सब जानते हैं कि हमारे द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद स्कूल पूरे देश में शिक्षा का एक मॉडल बनकर उभरे हैं।
भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचे स्कूली छात्र, साथ में किया लंच
रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में BMLT, DMLT, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री जैसे पैरामेडिकल काउंसिल कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट और NSUI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।छात्रों ने बताया कि, छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल की मान्यता के बिना रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी पैरामेडिकल कोर्स संचालित कर रही है। छात्रों ने कहा कि, उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है।
रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन
युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) के तहत ट्रांसफर किए गए जिन शिक्षकों ने अभी तक अपने नए अलॉटेड स्कूलों में ज्वॉइनिंग नहीं ली है, उनका वेतन अब रोक दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है।ये पदस्थापना प्रदेश में शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार आवश्यकता के आधार पर किए गए थे। इसका मुख्य उद्देश्य उन स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना था जहां शिक्षकों की कमी थी।
युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षकों ने नहीं की ज्वॉइनिंग..अब कटेगी सैलरी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को SIA ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली सोढ़ी गंगा वारदात में शामिल था। पूछताछ के दौरान उसने ब्लास्ट में शामिल अन्य नक्सलियों की पहचान भी बताई है।SIA ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से CRPF के 2 जवान जख्मी हो गए हैं। दोनों जवानों के पैर समेत कई अंगों में चोटें आई है।
ASP आकाश को IED से उड़ाने वाला नक्सली अरेस्ट
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन समापन होगा,आज केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह प्रशिक्षण शिविर में शामिल होगे .प्रशिक्षण शिविर उदघाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा किया गया था, इस मौके पर नड्डा ने नेताओं को संबोधित किया था;जबकि दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिनको मध्य प्रदेश में प्यार से बच्चे मामा भी कहते हैं मास्टर ट्रेनर बनकर बीजेपी नेताओं को प्रशिक्षण देने पहुंचे थे.
मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज
कोरबा शहर के पॉश पाम मॉल क्षेत्र में स्थित ONC बार के बाहर देर रात जमकर बवाल हुआ. नशे में धुत युवक और युवती के एक समूह ने सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये लोग देर रात बार से निकलने के बाद आपस में झगड़ पड़े और देखते ही देखते मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया..नशे में धुत युवती युवक को पति बता रही थी,इस दौरान पुलिस कर्मियों से भी गली गलोज करती रही ..
नशे में युवती का हंगामा...पुलिस से बहस,VIDEO
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने 27 जून को एक 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची टीम को रेस्क्यू के दौरान अजगर के साथ 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया गया था. अब इन अंडों से नन्हें अजगर के बच्चे निकल आए हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
रायगढ़ :अजगर के अंडों से निकले नन्हे बच्चे
कोरबा शहर में चलती कार की छत पर बैठे कर युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। निहारिका मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने कार की खिड़की से बाहर खड़े होकर और छत पर बैठकर रील बनाई।वमामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की हरकतों पर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।