मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गले में मांदर डालकर जमकर थिरके। मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री और विधायक भी प्रशिक्षण शिविर में झूमने नाचते नजर आए। वही मंच पर विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गाने गाए। जिसमें भाजपा नेता ओ ने डांस किया।

मैनपाट में छत्तीसगढ़ी गाने पर नाचे CM-मंत्री और विधायक,
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला की अधजली लाश उसके घर के पीछे मिली। इस दौरान जांच के लिए पहुंची पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। एम्बुलेंस या शव वाहन नहीं मिली तो पुलिस ने नगर पालिका की कचरा गाड़ी बुलाई। फिर प्लास्टिक से लपेटकर शव को कचरा गाड़ी में रखवाया।कचरा गाड़ी ही महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला बाकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद SP ने ASI पृथ्वीराज मोहंती को निलंबित कर दिया गया है।
महिला के शव को कचरे की गाड़ी में ले गए
रायपुर में दो नाबालिग लड़कियों से रेप का मामला सामने आया हैं। यह दोनों घटनाएं रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र की हैं। पुलिस ने इन मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाबालिगों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात की थी। पहला मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है वहीं दूसरा खमतराई का है।इस मामले में पुलिस ने आरोपी शेख को गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश से जेल भेजा है।
रायपुर में 2 नाबालिग लड़कियों से रेप;शादी का झांसा देकर फंसाए
छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग स्कैम केस में (EOW) ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों को 14 जुलाई तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है। ऐसे में इनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं, तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में राजशेखर पुराणिक को EOW ने अरेस्ट किया है।दरअसल, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर पहले से ही दूसरे केस में जेल में बंद हैं। उनकी संलिप्तता कस्टम मिलिंग में भी पाई गई।
कस्टम मिलिंग घोटाला…टुटेजा और ढेबर गिरफ्तार
श्रावणी मेला में महादेवसाल मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (SECR) ने एक अहम फैसला लिया है। चक्रधरपुर मंडल के महादेवसाल स्टेशन में चार जोड़ी ट्रेनों 13287/13288 दुर्ग–आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ,18477/18478 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस,18109/18110 टाटानगर–इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस, और 18113/18114 टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस,का अस्थायी ठहराव किया जाएगा।
SECR से गुजरने वाली चार ट्रेन महादेवसाल स्टेशन में रुकेंगी
मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस आयोजन को सरकारी खर्च पर पिकनिक बताया।साथ ही उन्होंने राज्य में किसानों की बदहाली, बारिश से जलमग्न बस्तियों और शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरा है।दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में डेढ़ साल के भ्रष्टाचार पर ही चर्चा करनी पड़ी। खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने राज्य सरकार को नसीहत दी। यह प्रशिक्षण शिविर नहीं बल्कि मस्ती की पाठशाला” थी, जहां पूरी सरकार मौज-मस्ती में लिप्त रही।
दीपक बैज बोले-मैनपाट में सरकार ने पिकनिक मनाई
रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश रेलवे फाटक के पास मिली है। आसपास के लोगों ने जब युवक की लाश देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और अस्पताल भेज दिया।सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, यह हादसा रेलवे फाटक के पास बिजली ऑफिस के नजदीक हुआ है। जहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। फिलहाल मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
रायपुर में रेलवे-फाटक पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत
कवर्धा: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. प्रदेशभर में मानसून एक्टिव है. तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी लगातार मौसम विभाग जारी कर रहा है. इस बीच कवर्धा के बाहपानी गांव में 2 बैगा महिलाएं चरोटा भाजी तोड़ने घर से निकली थीं. तेज बारिश के बीच दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. मामला कुकदुर थाना इलाके का है.
कवर्धा में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत,
गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गम्भीरा पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. पुल के गिरते ही पांच वाहन सीधे नदी में जा गिरे, जिनमें एक ट्रक और एक पिकअप वाहन अब भी नदी में फंसे हुए हैं. यह हादसा पादरा क्षेत्र में हुआ जहां महिसागर नदी पर गम्भीरा पुल 43 साल पहले बना था. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया . रेसक्यू ऑपरेशन जारी है.
गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा,
रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक का नाम बदलकर “संत गेलाराम गोदड़ी वाला चौक” करने के विरोध में नगर निगम रायपुर के प्रस्ताव का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ी समाज और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने इस प्रस्ताव को अस्मिता के खिलाफ एकपक्षीय फैसला बताते हुए नगर निगम रायपुर के जोन 10 कार्यालय का घेराव किया।इस दौरान बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ता जोन कार्यालय के बाहर पहुंचे।