आज सावन का पहला सोमवार मनाया जाएगा। शिवालयों में भगवान शिव की विशेष आराधना की जाएगी। मंदिर समितियों के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।तिल्दा के लखना सोमनाथ मंदिर में आज भक्तो का मेला लगेगा ,सोमनाथ मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु शिवनाथ और खारुन के पवित्र संगम में डूबकी लगाकर भगवान के मंदिर में शिव लिग पर जलाभिषेक करेगे ..हजारो की संख्या में कावरिए बोलबम का जयघोष करते जलाभिषेक करेगे पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है।
सावन का पहला सोमवार आज, हर-हर महादेव से गूंजेंगे शिवालय
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई। यह बैठक शाम 4 बजे राजीव भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की। बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस सत्र के दौरान सरकार को पूरी ताकत से घेरने का काम करेगी।डॉ. महंत ने कहा कि विधानसभा सत्र को बहुत ही कम समय के लिए बुलाया गया है, इसलिए कांग्रेस विधायक पूरी मजबूती और आक्रामकता के साथ सत्र में शामिल होंगे।
विधानसभा में सरकार को घेरने कांग्रेस की रणनीति तैयार
शनिवार रात बेमेतरा जिले के चारभाटा-भोइनाभाटा बायपास रोड पर एक बड़ी घटना हुई. आरंग विधायक और सतनामी समाज के धर्म गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा टूट गया. ये पत्थर ड्राइवर सीट के बगल सीट पर लगा जहां खुशवंत साहेब बैठे हुए थे. अब इस मामले पर MLA खुशवंत के पिता गुरु बाल दास साहेब ने SP के साथ मौके का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस पर अब कांग्रेस भी अब सरकार पर तंज कस रही है.
MLA खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पथराव पिता गुरु बाल दास ने मौके का जायजा लिया,
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगों ने 2 लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 3 करोड़ की ठगी की है। रिटायर्ड महिला जनरल मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद महिला को मैसेज कर कहा कि फ्रॉड हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा थाना इलाके की महिला को ठग ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया, फिर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा देने की धमकी दी। वहीं टिकरापारा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी को ED अफसर बनकर धमकाया और 8 लाख 50 हजार वसूल लिए।
रिटायर्ड GM को डिजिटल-अरेस्ट कर ठगे करीब 3 करोड़
रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट हुई है बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता एक पौधारोपण कार्यक्रम में गए हुए थे । इस दौरान वहां मौजूद नाबालिग लड़कों से उनका विवाद हो गया। फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई .इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले को शांत कराया इसके बाद दोनों पक्ष डीडीनगर थाने पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नवनीत तिवारी को EOW ने गिरफ्तार किया है। EOW ने आरोपी नवनीत तिवारी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने में सुनवाई के बाद जज ने आरोपी को EOW की रिमांड पर भेज दिया है।EOW ने बताया कि नवनीत पर अवैध कोल लेवी वसूली और अवैध धनराशि के निवेश की प्लानिंग में संलिप्तता पाई गई है। आरोपी 2022 से ED की छापेमारी के बाद से फरार चल रहा था। कोर्ट ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। इसके बाद गिरफ्तारी की गई है।
कोयला घोटाला…EOW ने नवनीत को किया अरेस्ट
छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. उसके बाद भी नशे के सौदागरों को पुलिस प्रशासन का डर नहीं है. रविवार को कवर्धा पुलिस ने चिल्फी घाटी एक ट्रक से 1 क्विंटल गांजा जब्त किया. ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में ओडिशा से भाया छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान के लिए गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.कवर्धा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक में गांजे की स्मगलिंग की जा रही है.
कवर्धा में नशे के सौदागरों पर एक्शन, लाखों का गांजा जब्त
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। रविवार को स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट पर 58 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 10 विकेट पर 192 रन बनाए और भारत को 193 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।रविवार के आखिरी सेशन में ओपनर यशस्वी जायसवाल शून्य, करुण नायर 14 रन, कप्तान शुभमन गिल 6 रन और आकाश दीप एक रन बनाकर आउट हुए।
लॉर्ड्स टेस्ट- आखिरी दिन भारत को 135 रन की जरूरत
रायपुर में एक नाबालिग को भागकर शादी करने के मामले में विवाद हुआ है। युवक के पिता ने नाबालिग पर एयरगन से फायरिंग की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें युवक, उसके पिता और एक दोस्त शामिल है।जानकारी के मुताबिक, किशोर गाईंन नाम के एक युवक ने साल 2024 में एक नाबालिग से भाग कर शादी कर ली थी। इसके बाद युवक और युवती के परिवार के बीच लगातार तनाव बना हुआ था। युवक जब नाबालिग युवती के साथ वापस घर पहुंचा। तो दोनों के घर वालों के बीच विवाद हो गया यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है