Tuesday, July 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में पहली बार टिकरापारा इलाके में पकड़े गए 10 अवैध बांग्लादेशियों को इस सप्ताह उनके देश वापस भेज दिया जाएगा। केंद्र सरकार से अवैध घुसपैठियों को भेजने की मंजूरी मिल गई है। रायपुर पुलिस उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर तक लेकर जाएगी। वहां सभी को बीएसएफ को सौंप दिया जाएगा। बीएसएफ उन्हें उनके घर भेज देगी।चर्चा है कि सभी बांग्ला देशियों को ट्रेन से हावड़ा ले जाएगा। फिर वहां से असम में बीएसएफ को सौंप दिया जाएगा। 16-20 जुलाई के बीच इन्हें भेजने की तैयारी है।अधिकारी सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन्हें ट्रेन के अलावा बाय रोड भी ले जाने पर विचार कर रही है।

रायपुर में पकड़ाए 10 अवैध बांग्लादेशी वापस भेजे जाएंगे:

कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में बंद की गई 13 से अधिक लोकल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला SECR ने लिया है। इन सभी ट्रेनों का संचालन मंगलवार यानी कल से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद जोन ने सभी तैयारियां कर ली हैं।यह सभी ट्रेन अपने पुराने तय समय पर ही चलेंगे। इन ट्रेनों की शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर रोज यात्रा करने वाले स्टूडेंट्स, कर्मचारी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कोरोना काल में बंद 13 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी:सांसदों की मीटिंग के बाद रेलवे का फैसला,

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है। दरअसल, बैज के जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी था, इसी दौरान उन्होंने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को “प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष” बताते हुए धन्यवाद दिया।दीपक बैज ने एक्स पर लिखा –“प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भाई देवेंद्र यादव को स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार।” हालांकि कुछ देर बाद ही यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी

बैज ने देवेंद्र यादव को बताया PCC का कार्यकारी अध्यक्ष

रायपुर में पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से रेप और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कांकेर की युवती को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने राजधानी बुलाया,फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक खाली मकान में ले गया।जहां उसे जूस में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया, जब वो बेहोश हो गई, तो उसके साथ दुष्कर्म किया।साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।पुलिस ने  आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा (55) को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर में जूस में नशीली दवा मिलाकर युवती से रेप

छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के समय में श्रमिकों के लिए मनाए गए ‘बोरे बासी तिहार’ पर सरकारी खर्च को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।विधान सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी सामने आई है कि करीब 50 हजार श्रमिकों को बोरे बासी खिलाने के लिए सरकार ने करीब 9 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।इस हिसाब से एक आदमी पर सरकार ने करीब ₹1795 रुपये खर्च किए गए.लेकिन भोजन यानि बोरे-बासी पर खर्च सिर्फ ₹32 के आसपास बैठता है।

बोरे-बासी की थाली 32 की, सरकारी खर्चा ₹1795 प्रति शख्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उठा. बीजेपी विधायकों ने अपनी ही सरकार पर परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाए और तीखे सवालों से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को घेरा. जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और वॉकआउट कर दिया.बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने आरोप लगाया कि परीक्षा में खुलेआम नियमों की अनदेखी की गई.कई परीक्षार्थी जो आपस में रिश्तेदार हैं – जैसे भाई-भाई, साली-जीजा – उन्हें जानबूझकर एक ही कमरे में बिठाया गया. राजेश मूणत ने सवाल किया र दोषियों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई?”.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा राजस्व निरीक्षक परीक्षा घोटाला

विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमले के विरोध में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह को ज्ञापन सौंपा। युवा प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा कि यह एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हमला है। गुरु खुशवंत साहेब को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए वरना पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा।

क्या बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा?
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, सोमवार सुबह यात्री से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर का मौत हो गई। जबकि 3-4 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य था. लेकिन शुभमन गिल की सेना महज 170 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. जडेजा एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 61 रनों की पारी खेली लेकिन भारत ये मैच 22 रन से हार गया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 2-1 से आगे है. पांचवे और आखिरी दिन भारत को 135 रनों की दरकार थी. जबकि 6 विकेट हाथ में थे. लेकिन लेकिन कोई भी बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने टिक नहीं सका और भारत को हार का सामना करना पड़ा.दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होगा.

लॉर्ड्स में भारत को मिली हार, 193 रन चेज नहीं कर सकी शुभमन ब्रिगेड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments