रायपुर में बुधवार देर रात पेट्रोल पंप के मैनेजर की 2 बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी। बदमाश पेट्रोल डलवाने के बाद मैनेजर से पैसे छीनने लगे। जब मैनेजर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू मैनेजर के गले के पास लगा।जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान होकर घायल हो गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या का लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में पेट्रोल-पंप मैनेजर की मर्डर का LIVE VIDEO
मध्य प्रदेश के मझौली थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही पुत्री को हवस का शिकार बनाया। 14 वर्षीय पुत्री गर्भवती हुई तो पिता की करतूत से पर्दा हटा। मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित पिता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला रजिस्टर किया है। पीड़िता का परिवार ईंट भट्टा में मजदूरी करता है। उनका कार्यस्थल के पास ही एक कच्चा घर है। जहां पर पीड़िता अपने माता-पिता और छोटे भाई-बहन के साथ रहती है।
पिता ने अपनी 14 साल की बेटी से किया दुष्कर्म
कांकेर जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की मूवमेंट बढ़ गई हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन तेंदुआ दिखाई दे रहा है। यह अब रहवासी क्षेत्रों में भी खुलेआम घूम रहा है। तेंदुआ अब तक 6 लोगों पर अटैक कर चुका है।हाल ही में कांकेर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ईमलीपारा में रात 12 बजे एक दंपती ने कार में बैठे हुए तेंदुए का वीडियो बनाया। इससे पहले तेंदूआ ग्राम कोडेजूंगा में देखा गया था। शिवनगर में इसने दो मुर्गियों का शिकार भी किया था। गढ़िया पहाड़, मालगांव और शिवनगर की पहाड़ी में भी तेंदुआ लगातार नजर आ रहा है।
कांकेर के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की मूवमेंट…VIDEO
छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली के दाम को लेकर कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बूढ़ापारा स्थित CSP DCL (बिजली ऑफिस) में प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अधिकारी के चेंबर में जाकर वहां जल रही लाइट और पंखों को बंद कर दिया।इस दौरान पूर्व महापौर एजाज ढेबर अधिकारी को जलता हुआ लालटेन देकर कहा कि, ये मंत्री जी के लिए गिफ्ट है। अब लालटेन के दिन आ गए है। बढ़े हुए बिजली बिल के बिल से जनता परेशान है।
कांग्रेसियों ने बंद की बिजली ऑफिस की लाइट
20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ लिया. रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी का नाम बाल मुकुंद राठौर है. आरोपी पटवारी पुतपुरा और धाराशिव गांव का प्रभारी है. फरियादी के मुताबिक आरोपी पटवारी ने उससे जमीन के दस्तावेज सही करने के नाम पर पैसे मांगे. लंबे वक्त से जमीन के दस्तावेज सही कराने की गुहार फरियादी लगा रहा था. आरोपी है कि पटवारी लगातार उसका काम रोके रहा और पैसे की मांग काम के एवज में करता रहा.
पटवारी निकला घूसखोर: एसीबी की टीम ने ऐसे दबोचा की आरोपी भी चकरा गया
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक पास हो गया है. इसे .इस विधेयक को पारित करने का उद्देश्य राज्य में जमीन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल बनाना और अवैध प्लाटिंग जैसी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण करना है.राजस्व मंत्री ने विधेयक प्रस्तुत करते हुए बताया कि संशोधन के बाद नक्शों के बटांकन की प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी हो जाएगी. इसके अलावा, यदि किसी भूमि स्वामी की मृत्यु हो जाती है,तो उसके आश्रितों के लिए नामांतरण की प्रक्रिया भी अब सहज होगी.आने वाले समय में 5 डिसमिल से कम कृषि भूमि की बिक्री नहीं हो सकेगी. पहले कम जमीन की रजिस्ट्री होने से अवैध कॉलोनी तेजी से बढ़ी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा: भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पास,
केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कार मिला है, रायपुर को छत्तीसगढ़ का ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का अवॉर्ड मिला है।बिल्हा नगर पंचायत 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में अब देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बन गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में बिल्हा ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। तीन लाख से दस लाख जनसंख्या वाले शहरों में बिलासपुर को पूरे देश में दूसरा और 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों में कुम्हारी को तीसरा स्थान मिला है।
छत्तीसगढ़ के सात शहरों ने नेशनल लेवल पर बिखेरी स्वच्छता की चमक
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंधविश्वास के चलते एक तीन वर्षीय बालक की बलि दे दी गई। पुलिस ने 15 माह की गहन जांच के बाद आरोपित राजू कोरवा (40साल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने बीमार बेटे के ठीक होने के अंधविश्वास में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बालक की खोपड़ी बरामद की।
अंधविश्वास में बच्चे की बलि,पिता ने मासूम का काटा गला
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुदुम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को सिग्नल देने के बाद पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना उनके सहकर्मी की आंखों के सामने हुई। जब तक ट्रेन रुकी। तब तक उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। जब गुदुम रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर शंकर लाल ठाकुर (42) नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। वे अपने सहकर्मी भुवनेश्वर के साथ ट्रेन संचालन का कार्य संभाल रहे थे और आने-जाने वाली ट्रेनों को सिग्नल दे रहे थे।
बालोद में मालगाड़ी के नीचे लेटा स्टेशन मास्टर, मौत
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा। डीएपी (उर्वरक) खाद की सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सरकार पर प्राइवेट सेक्टर को डीएपी देकर किसानों को वंचित रखने का आरोप लगाया।सदन में खूब नारेबाजी हुई। हंगामा करते हुए कांग्रेस के विधायक विधानसभा सदन के गर्भगृह में जा पहुंचे। कई बार समझाने के बाद भी जब कांग्रेसी विधायक सदन के बाहर नहीं गए तो स्पीकर डॉ रमन सिंह नाराज हुए।