Wednesday, July 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL खदान से 150 भू-विस्थापित परिवार की महिलाओ ने प्रबंधन के खिलाफ  प्रदर्शन किया है।इस दौरान महिलाओं ने साड़ी उतारकर प्रदर्शन किया। जबकि से  20-25 महिलाएं कुसमुंडा स्थित कंपनी कार्यालय में मेन गेट पर धरने पर बैठी हैं। महिलाओं का आरोप है कि कंपनी ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया और नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अभी तब हमारे परिवार के सदस्यों को नौकरी नहीं मिली है। न ही  प्रबंधन द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई की गई है..महिलाओं की मांग है कि जमीन के बदले में उन्हें नौकरी दी जाए।

,,,,,,कोरबा में भू-विस्थापित महिलाओ ने साड़ी उतारकर  किया प्रदर्शन

,,,,,,साय सरकार ने जंगल अदाणी को दिए हैं’:प्रियंका गांधी

छत्तीसगढ़ की सियासत में इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई की चर्चा है।ED  के द्वारा  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद शनिवार को इसे लेकर एक कार्टून भाजपा ने जारी किया है । दरअसल शुक्रवार को जब बघेल के बेटे को पकड़ा गया तो उस दिन उसका जन्मदिन था।अब प्रदेश में इसे लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। बीजेपी पर आरोप लगाया जा रहा है कि, जानबूझकर भूपेश बघेल के खिलाफ ED की मदद से ऐसी कार्रवाई की जा रही है।

,,,,,,,,,,,भाजपा ने ED एक्शन का जारी किया कार्टून

रायपुर में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से करीब 90 लाख रुपए की ठगी हो गई है। फेसबुक में विज्ञापन देखकर रजिस्ट्रेशन किया था। ठगी में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने कहा था कि अगर आप हमारी कंपनी में पैसा लगाएंगी तो 6 महीने में दोगुना मुनाफा मिलेगा।डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी ठगों के झांसे में आ गई। 20 से ज्यादा ट्रांजेक्शन में ठगों को पैसे भेज दिए। जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। महिला ने नवा रायपुर के राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

,,,,रायपुर में महिला डिप्टी डायरेक्टर से 90 लाख की ठगी

रायपुर में नशीला पदार्थ हेरोइन बेचते एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी नशीले सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नारकोटिक्स मामले में आरोपी को जेल भेजा है।दरअसल, कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि हीरापुर वेदांत वाटिका में एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा में अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) रखे हुए है

,,,,,,रायपुर में हेरोइन बेचते एक तस्कर गिरफ्तार

राज्यपाल रामेन डेका ने यूनिवर्सिटी के कामकाज को लेकर राजभवन में सभी कुलपतियों को बुलाया और शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कुलपतियों से दो माह के भीतर रोडमैप मांगा है।राज्यपाल ने कहा ऐसे कोर्स क्यों चल रहे हैं, जिनके लिए न टीचर हैं, ना ही छात्र .ऐसे कोर्स को बंद करिए। उन्होंने निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा कि वे मैनेंजमेंट के साथ मीटिंग कर गुणवत्ता सुधार की कार्ययोजना बनाकर सितंबर माह में उपलब्ध कराएं। बैठक में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ.एस. भारती दासन भी मौजूद रहे।

…….राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को बुलाया राजभवन:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल बाप के नाम करने का काम कर रही है। ये नारा सदन में भी लगा है। 22 जुलाई को कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम करेगी।भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है।भूपेश ने खा एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।

………भूपेश बोले-एक पेड़ मां के नाम…सारा जंगल बाप के नाम

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फिंगेश्वर विकासखंड के सरकड़ा गांव के एक सरकारी स्कुल में 11 साल का छात्र चाकू लेकर आ रहा था। वह चुपचाप चाकू क्लास में रखता था और दूसरों को डराता भी था। जब उसने क्लास में कहा कि मैं सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोड़ूंगा, तब मामला गंभीर हो गया। टीचर्स ने बच्चे का वीडियो बनाया और अधिकारियों को जानकारी दी। इस घटना से स्कूल में डर का माहौल है और लोग बच्चे की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

….11 साल के छात्र के हाथ में चाकू देख स्कूल में मचा हड़कंप

हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में एक युवती ने दो सगे भाइयों से विवाह कर प्राचीन बहुपति प्रथा को पुनर्जीवित किया है. यह शादी हाटी समाज की की परंपरा ‘उजला पक्ष’ के तहत हुई है. विवाह में गांववालों ने भी भाग लिया. यह परंपरा संपत्ति के बंटवारे को रोकती है और संयुक्त परिवार को बढ़ावा देती है. यह विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अनूठी शादी की हर तरफ  चर्चा हो रही है.

दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की संग लिए सात फेरे साथ मनाएगी सुहागरात

नेशनल हाइवे 30 में बीती रात भयंकर सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवक  हादसा रात करीब 1 बजे आतुर गांव पुल पर हुआ.बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार से 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ आ रहे थे. आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गईं है, जहां तेज रफ्तार की वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से गाड़ी टकरा गई. पुल से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की कार में सवार 4 युवक गाड़ी से बाहर नही निकल पाए और जिन्दा जल गए

कांकेर नेशनल हाईवे 30 पर कार में लगी आग 4 दोस्त  जिंदा जले
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments