कांकेर जिले के दुर्गुकोदल-कोदाभाखा मार्ग की जर्जर हो चुकी सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया। 23 जुलाई को उन्होंने सड़क के गड्ढोमें जमा पानी में धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी इस सड़क का निर्माण घटिया स्तर पर किए जाने की शिकायत है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन थी। निर्माण के बाद से ही सड़क की स्थिति दयनीय हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक सांसद और कलेक्टर इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सड़क के गड्ढो में जमा पानी में धान की रोपाई
छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली की आज प्रदेश भर में धूम रहेगी। किसान बैलों और हल की पूजा करेंगे। छत्तीसगढ़ की धरती पर जब सावन की पहली अमावस्या दस्तक देती है तो प्रकृति के हर कोने में हरियाली की गूंज सुनाई देने लगती है इसी उल्लास और जीवनसत्व का प्रतीक है हरेली तिहार। किसानों के लिए हरियाली पर्व का विशेष महत्व होता है इस दिन किसान सुबह से कृषि यंत्रों को धोकर आंगन में सजाकर उसे रखेंगे और परंपरागत ढंग से उसकी पूजा अर्चना कर गुड़ चिला बोबर और नारियल का भोग लगाएंगे। बच्चे युवा बांस की गेड़ी भी चढेगे जगह-जगह नारियल फेंक प्रतियोगिता होगी.
छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली, बैलों और हल की होगीपूजा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई ।आरोप है कि उसके मौलाना पति ने प्रेग्नेट महिला को पहले गर्म प्रेस से जलाया, पेट पर लात मारी फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया। महिला बेहोश हो गई उसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मौलाना ने पत्नी का बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जाकर दफना दिया। मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है, परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
मौलाना ने प्रेग्नेंट पत्नी को प्रेस से दागा फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया
जांजगीर-चांपा में शांति जीडी पावर प्लांट में काम करने गए एक नाबालिक मजदुर की दर्दनाक मौत हो गई ,कामके दौरान वह कन्वेयर बेल्ट में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। प्लांट प्रबंधन की और से परिवार को 32 लाख मुआवजा और नौकरी का आश्वासन दिया गया है ..मिली जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय भुवन बरेठ फरसवानी गांव का रहने वाला था मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस ओर परिजन गाव के लोग मौके पर पहुंच गए,,और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया..ग्रामीणों का आरोप है कि पावर प्लांट में नाबालिगो से कामकराया जाता है..
कन्वेयर बेल्ट में फंसा 17 साल का मजदूर,मौत:
रायगढ़ में पिछले सप्ताह हुई श्याम मंदिर से नगदी रकम के अलावा लाखों के आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सहित उसके साथियों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिसा समेत सारंगढ़ जिले से 6 आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे चोरी गए संपत्ति बरामद कर लिया गया है।बीते 13-14 जुलाई की रात अज्ञात चोरो ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश कर श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुण्डल, चार नग छत्तर, गलपटिया समेत करीब 25 लाख रुपये के धार्मिक आभूषण और दानपेटी से दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे ।
श्याम मंदिर से मुकुट,कैश चुराकर 20 KM पैदल चला चोर
कांग्रेस के हालिया चक्का जाम आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के आपसी विवाद के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने हमला बोला है।राधिका खेड़ा ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि जो रवैया शहर जिला अध्यक्ष के साथ किया गया है। इससे भी बुरा बर्ताव मेरे साथ किया गया था। यही उंगली, और यही गाली-गलौज उन्होंने पहले भी झेली हैखेड़ा ने कहा कि मेरे साथ जब दुर्व्यवहार हुआ था तब किसी कांग्रेसी ने मेरा साथ नहीं दिया,राधिका बोलीं-सुशील के पास कौन सा वीडियो है ,जिस पर पार्टी बंधक बनीहुई है..
राधिका बोलीं-सुशील के पास कौन सा वीडियो,जिसपर पार्टी बनी बंधक
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी समेत परिवार की संपत्ति अटैच की है। जिस पर हाईकोर्ट का फैसला आया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने कहा कि, केस की अंतिम सुनवाई तक याचिकाकर्ता संपत्ति का इस्तेमाल कर सकेंगे।हाईकोर्ट ने कहा कि अटैच प्रापर्टी पर ED का अधिकार नहीं है। हालांकि, अस्थायी अटैचमेंट जारी रहेगा। अपीलकर्ताओं के वकीलों ने तर्क दिया कि ED ने केवल सह आरोपियों के बयान के आधार पर प्रॉपर्टी को जब्त किया है। इसका कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है।
हाईकोर्ट बोला-अटैच प्रॉपर्टी पर ED का अधिकार नहीं
रायपुर में केमिकल फैक्ट्री के अकाउटेंट ने 1.20 करोड़ का फ्रॉड किया है। आरोपी फैक्ट्री के पैसे का गबन करीब एक साल से कर रहा था। आरोपी फैक्ट्री के पैसे को अपने कई अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। जब फैक्ट्री के मालिक को इस गड़बड़ी का पता चला तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी सागर तिवारी अकाउटेंट के पद पर कार्यरत था और उसे ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों के लेनदेन की जिम्मेदारी दी गई थी।
केमिकल फैक्ट्री के अकाउंटेंट ने किया 1.20 करोड़ का फ्रॉड
मां की हत्या करने के बाद उसके शव को घर के बाथरूम में चुन देने वाली जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को अपर सत्र न्यायाधीश श्योपुर एलडी सोलंकी की अदालत ने फांसी सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश ने फांसी की सजा के साथ ही दो हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह सनसनीखेज वारदात एक साल पहले श्योपुर शहर की रेलवे कॉलोनी में घटित हुई थी। इस मामले में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक राजेन्द्र जाधव ने की है। जिले के इतिहास में न्यायालय के द्वारा फांसी का सजा सुनाए जाने का यह दूसरा मामला है।
जिसे अनाथ आश्रम गोद लिया था उसी ने माँ को बाथरूम में चुन दिया,
मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है.जो एक थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी है.ये दिन में ड्यूटी,रात में चोरी करता था ..थाराजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने में तैनात पुलिस कर्मी रवि जाटव पेशेवर चोर निकला। उसने अपने साथियों के साथ अपने थाने से 322 किलोमीटर दूर ग्वालियर जिले के डबरा से 20 हजार रुपये और एक स्कॉर्पियो चोरी की। इस वारदात के बाद वह थाने वापस आकर ड्यूटी करने लगा, लेकिन ग्वालियर पुलिस ने उसे सरकारी निवास से गिरफ्तार किया है।
ये कैसा रखवाला… दिन में ड्यूटी, रात में चोरी करता था पुलिस वाला
उत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब तो यह सिर्फ एक सामाजिक समस्या नहीं, बल्कि सुनियोजित धर्मांतरण उद्योग का रूप ले चुका है.बाकायदा सिंडिकेट की तरह हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जाता है.पहले प्यार में फंसाया जाता, फिर निकाह के नाम पर धर्मांतरण और अंत में उनका इस्तेमाल देह व्यापार जैसे अपराधों में किया जाता है. बलरामपुर और आगरा के बाद ऐसा ही एक मामला अब बरेली से सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
शादी का झांसा, धर्म परिवर्तन, गोमांस और वेश्यावृत्ति