Saturday, July 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रोमांस करने का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया तेजी से पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जिले की अरपा रिवर व्यू किनारे कपल बाइक पर बैठकर रोमांस करते हुए दिलिप-किस करते नजर आ रहे ह. साथ ही एक स्टंट करने का भी वीडियो सामने आया है. यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दोनों वीडियो एक ही दिन के बताए जा रहे हैं. तेज रफ्तार कार से फर्राटे भरते हुए युवकों में लव उर्फ लक्की कुंभकार, अरमान उर्फ ऋषभ कुंभकार, रमाशंकर कौशिक और प्रियांशु कश्यप शामिल हैं।

बाइक पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के KISS का VIDEO

रायपुर-रायपुर में एक बोरी के अंदर युवक की मिली लाश मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मृतक युवक के बचपन के दोस्त हैं। वारदात को अंजाम देने के पहले तीन दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन इसी बीच एक गर्लफ्रेंड को लेकर बहस हो गई, और फिर दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी।बाद में लाश को बोरी में भरकर खदान की डबरी में फेंक दिया। इतना ही नहीं, लाश डूब जाए इसके लिए बोरी में पत्थर भी डाल दिए। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

रायपुर में गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त को काट-डाला

रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर (संभावित MDMA/कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है। यह पूरी घटना कमरे के बाहर से मोबाइल से बनाए वीडियो में रिकॉर्ड की गई है।

रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का VIDEO रे

लवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी दे दी है।अब यात्री सीधे रायपुर से अभनपुर होते हुए सीधे राजिम तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।और आगामी सप्ताह से ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। सुरक्षा आयुक्त की ओर से पहले ही ट्रायल रन की अनुमति दी जा चुकी है।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की टाइमिंग इस तरह तय की गई है कि सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों, दोपहर में लौटने वालों और शाम के सफर करने वालों सभी को इसका फायदा मिले।

रायपुर से राजिम तक चलेंगी तीन मेमू ट्रेनें

रायपुर जिला एनएसयूआई ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बिना मान्यता के चलाए जा रहे मेडिकल कोर्स और व्यापम की ओर से PWD विभाग की परीक्षा में धांधली को लेकर शुक्रवार को राजभवन मार्च किया। इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई। दरअसल, NSUI कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर पुतला दहन भी किया। इसी को लेकर तनातनी हो गई।जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में छात्रों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

PWD परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलौद गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी हाई प्राइमरी स्कूल की गिरी छत दबकर सात मासूम बच्चों की हुई मौत  और एक दर्जन से ज्यादा घायल ले मामले में बड़ी लापरवाई सामने आई है..हादसे के समय बच्चे स्कूल में प्रार्थना सभा के लिए मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस जर्जर बिल्डिंग को लेकर कई बार चेताया भी गया था. बावजूद इसके प्रशासन की अनदेखी जारी रही और जिसका डर था वही हो गया. इस मामले में पांच शिक्षक और पांच  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बच्चे कहते रहे छत गिर रही, टीचर ने धमकाकर बैठा दिया!

मुख्यमंत्री विष्णु साय ने गुरुवार को जशपुर जिले के ग्राम बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो न केवल किसी जरूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि मानवता के प्रति हमारी सेवा भावना का श्रेष्ठतम उदाहरण भी है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “रक्त-मित्र” डायरेक्ट्री एक ऐतिहासिक और सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति समय पर रक्तदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित कर सकता है।

CM विष्णु साय ने किया ‘रक्त-मित्र’ पुस्तिका का विमोचन

आजकल हर रोज देश से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पति आत्महत्या कर अपनी जान दे रहा है। हर किसी के मरने के पीछे की वजह एक ही है पत्नी। जी हां ज्यादातर मामलों में देखा गया है जिसमें अगर कोई शादीशुदा पुरुष आत्महत्या कर रहा है, तो इसका जिम्मेदार वह अपनी बीवी को बता रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आया है। यहां युवक ने पत्नी की प्रताड़ना और शर्मनाक हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवक की पत्नी उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

पति के सामने ही प्रेमी के साथ सेक्स करती थी पत्नी,

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ. दरअसल  दो मिशनरी सिस्टर नन और एक युवक तीन आदिवासी युवतियों को यूपी के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचेने ले जाने का आरोप है। मामला भिलाई 3 जीआरपी चौकी का है.युवतियां नारायणपुर की रहने वाली है.जिन्हें सुखमन मंडावी और  मिशीनरी सिस्टर प्रीति आगरा ले जा रही थी। इनके साथ एक और नन शामिल है.. जो कमलेश्वरी सूखवती,और ललिता नाम की ज्योतिया को आगरा ले जा रहे थे .जिन्हें बजरंग दल ने पकड़ा है।

तीन युवतियों को UP ले जाते पकड़े मिशनरी- सिस्टर्स

बीजापुर के कर्रेगुट्टा में कभी माओवाद का कब्जा हुआ करता था आज उसी जगह में सेना के जवान ग्रामीणों को मेडिकल फैसिलिटी मुहैया करा रहे है। 24 जुलाई को CRPF के 151वीं बटालियन के जवानों ने एक हाइपोटेंशन से पीड़ित मरीज की जान बचाई।जवानों ने गांव से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजाम किया। बारिश से बचाने के लिए जवानों ने अपने टेंट का इस्तेमाल कर ट्रॉली पर एक छत बनाई और एक खाट से स्ट्रेचर बनाया और 15KM दूर पामेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया, जहां उन्हें समय पर इलाज मिला।

खाट से लेकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल, VIDE

इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। टीम ने शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन इंडिया पर 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं।कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली। उन्होंने ओली पोप (71 रन) के साथ 144 और बेन स्टोक्स के साथ नाबाद 142 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में भारत से 186 रन आगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments