Sunday, July 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

कांकेर जिले के चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को एक अद्भुत घटना देखने को मिली। मंदिर में आराम करने आए एक सपेरे के पिटारे से निकला सांप सीधे शिवलिंग पर जा बैठा।सपेरा जब मंदिर में पहुंचा, तब भक्तों ने सांप देखने की इच्छा जताई। सपेरे ने अपने पिटारे का ढक्कन खोला और सांप रेंगते हुए सीधे शिवलिंग पर जा पहुंचा। इस दृश्य को देखने के लिए तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप लगभग 15 से 20 मिनट तक शिवलिंग पर बैठा रहा।

मंदिर में रखे लोटे में सांप ने मुंह डाला।
शिवलिंग पर 20 मिनट तक बैठा रहा सांप, VIDEO

बिलासपुर में PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) अब पूरी तरह सख्त हो गया है। आज रविवार को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।एग्जाम सेंटर में जूते पहनकर आने पर बैन है। परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य किया गया है। रविवार को 200 पदों के लिए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 33 जिलों में एक साथ आयोजित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आज

राजधानी रायपुर में 3 भाइयों ने मिलकर 1 युवक का मर्डर कर दिया। सड्डू के बैरागी बाड़ा में 25 जुलाई की रात ताश खेलने के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद तीनों भाइयों ने सीमेंट के पिलर से युवक का सिर कुचलकर उसे मार डाला   मामला  विधानसभा थाना क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि मृतक देवेंद्र चंदवानी (32 साल) आरोपी अर्जुन बैरागी के घर के पास पहुंचा था और गाली-गलौज कर रहा था।विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया।

रायपुर में सीमेंट के पिलर से सिर फोड़कर मर्डर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक चार नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से मारे गये चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। वहीं इंसास, एसएलआर राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गोपनीय जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। फिलहाल, नक्सलियों और फोर्स के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

बीजापुर में चार नक्सली ढेर,

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से लोग की दिनचर्चा प्रभावित हो रही है। बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। इससे लोगों का नगर निगम के प्रति और स्थानीय प्रशासन के प्रति गुस्सा फूट पड़ा । आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये। मुंबई-हावड़ा हाईवे पर करीब दो किलोमीटर तक लंबा चक्काजाम कर दिया। जलभराव से परेशान लोग धरने पर बैठ गये। हैरान करने वाली बात ये है कि इस चक्काजाम की भनक जिला प्रशासन तक को नहीं लगी। इस वजह से लोग जाम में फंसे रहे।

रायपुर में जलभराव से फूटा लोगों का गुस्सा

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज नगर में एक घर की दीवार गिरने से तीन बच्चे और दंपति मलबे में दब गए। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ रहने वाले प्रमोद रवि अपनी पत्नी सुनीता देवी और अपने बच्चों राधा उम्र 10 वर्ष, खुशबू उम्र 8 वर्ष, काजल उम्र 9 वर्ष के साथ अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान घर के बगल में एक जर्जर घर की दीवार मूसलाधार बारिश के कारण उनके ऊपर गिर गई। पांचों लोग मलबे में दब गए। जिनमें से खुशबू की मौत हो गई।

बलरामपुर-रामानुजगंज: बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरी,

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप की तारीखों का एलान कर दिया। पुरुष क्रिकेट टीम के बीच होने वाला एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा। ऐसे में रविवार (21 सितंबर) को सुपर 4 मैच में फिर से उनके आमने-सामने होने की उम्मीद है।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 और 21 सितंबर को

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। रवि भगत ने गाना गाकर अपनी ही सरकार से DMF (जिला खनिज फाउंडेशन) की राशि देने की मांग की थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला भाजपा के शीर्ष नेताओं तक पहुंचा। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया और इसे अनुशासन के खिलाफ बताया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा ने इस मामले में भाजयुमो अध्यक्ष को नोटिस भेजा है।

BJYM अध्यक्ष को नोटिस,बीजेपी ने सात दिन में मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ में समग्र शिक्षा के तहत हुई व्यवसायिक शिक्षा भर्ती को लेकर NSUI ने विभाग पर करप्शन का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर NSUI ने विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिसमें लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। NSUI ने आरोप लगाया कि हजारों युवाओं को अज्ञात कॉलेजों में एक ही दिन में परीक्षा दिलाई गई,न मेरिट सूची जारी की गई,न अंकों का कोई विवरण दिया गया,और मात्र 10 रु के स्टाम्प पेपर पर जबरन एग्रीमेंट कराकर उन्हें भ्रष्टाचार का शिकार बना दिया गया।

समग्र शिक्षा पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव रेंज में हथिनी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना बालाझर गांव के चोरपानी गांव की है .गांव का रहवासी सालिक राम 52 साल  सुबह जंगल की ओर गया था. इसी दौरान उसका सामना जंगल में डेरा जमाए हुए हथिनी और उसके शावक से हो गया. इससे पहले कि सालिक राम संभल पाता, हथिनी ने उसे उठाकर जमीन में पटक दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन हथिनी और उसका शावक घटना स्थल पर ही जमे हुए थे. इसके चलते शव को निकालने में लगभग तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा.

जशपुर में हथिनी के हमले में बुजुर्ग की मौत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments