मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दाढ़ी में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और भोरमदेव में कांवड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, गरिमामय और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। इसी क्रम में, कलेक्टर के आदेशानुसार, कार्यक्रम स्थल के निकट संचालित सरकारी शराब दुकान को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में शराब का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय क्षेत्र में शांति, सौहार्द्र और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है,
सीएम विष्णुदेव साय आज भोरमदेव में कांवड़ियों पर बरसाएंगे पुष्प
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भाई और भाभी ने एक 7 साल की बच्ची की बलि चढ़ा दी। बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी। बिस्तर से किडनैप कर श्मशान घाट ले गए।तांत्रिक क्रिया के बाद मासूम को चाकू से काटकर मार डाला। लाश को 100 मीटर दूर ले जाकर खेत में गाड़ दिए। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक मरने वाली बच्ची का नाम लाली गोस्वामी (7) है। वह कोसाबाड़ी गांव की रहने वाली थी। वहीं मर्डर करने वालों में बच्ची की भाभी मास्टर माइंड ऋतु गोस्वामी भाई चिम्मन गिरी गोस्वामी नरेंद्र मार्को आकाश मरावी और बैगा रामरतन निषाद शामिल हैं।
तंत्र-मंत्र से अमीर बनने बच्ची को काटकर चढ़ाई बलि
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आज रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे से लगे सोमनाथ में 10 हजार से भी अधिक भक्तों ने दिव्या शिवलिंग परजलाभिषेक किया.बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के जयकरो रायपुर और तिल्दा मार्ग गूंजायमान होता रहा। तिल्दा से सोमनाथ के बीच 18 किलोमीटर में फल,चाय,नास्ता,हलवा,खीर आदि 50 से भी अधिक स्टॉलकांवड़ियों के लिए लगाए गए थे।इसके अलावा भोजन भंडारा का भी आयोजन किया गया तिल्दा से हजारों कावड़डीए एक साथ हरिद्वार से लाए गाए गंगा जल को लेकर जलाभिषेक करने सोमनाथ पहुंचे.भगवान के जलाभिषेक एव दर्शन के लिए लंबी लगी रही ..
हजारों कावड़ियों ने किया आज सोमनाथ में जलाभिषेक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एडिशन में इस बार छत्तीसगढ़ की गूंज सुनाई दी। बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा की महिलाओं की तरफ से किए गए स्वच्छता प्रयासों की सराहना खुद पीएम मोदी ने की है। उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग प्राप्त कर इन महिलाओं ने अपने संकल्प और समर्पण से पूरे शहर की तस्वीर बदल दी। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की भागीदारी से बने सशक्त जनआंदोलन का प्रतीक है।
‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ की गूंज
बस्तर से लगे ओड़िसा में रविवार को सतर्कता विभाग की टीम ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर के घर दबिश दी,साथ ही उनके 6 ठिकानों पर छापेमारी की है,इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर के घर से डेढ़ करोड़ रुपये नगद के बरामद किए है.. जैपुर और भुवनेश्वर समेत 6 जगहों पर छापेमारी के दौरान गोल्डन हाइट्स अपार्टमेंट से भारी मात्रा में नकदी और सोना मिला है, अब तक विजिलेंस डेढ़ करोड़ रुपए से ज़्यादा नगद जब्त कर ली है, इसके साथ ही विजिलेंस ने भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं, जैपुर विजिलेंस एसपी रवींद्र कुमार पांडा के नेतृत्व में छापेमारी अभी भी चल रही है।
डिप्टी रेंजर के घर सतर्कता विभाग ने की बड़ी कार्रवाई,
रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के भाठागांव ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर निर्माण नियमों के खिलाफ बनी दफ्तर को नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह जमीदोज कर दिया। जानकारी के मुताबिक रोहित तोमर ने पत्नी भावना के नाम से ये ऑफिस खोला था। यहीं से सूदखोरी का काम करते थे। फिलहाल, रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर पिछले 2 महीने से फरार हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों का पता बताने पर रायपुर पुलिस ने इनाम भी रखा है।
छत्तीसगढ़ में व्यापम की तरफ से आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA 25) में जांच का विषय तूल पकड़ता जा रहा है. परीक्षा दे रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके दुपट्टे और काले कपड़े तक उतरवा दिए गए. कई परीक्षार्थी कपड़ों के रंग को लेकर हुई बहस के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. एक अभ्यर्थी ने यहां तक कह दिया, “क्या कपड़े उतारकर दें परीक्षा?” परीक्षा केंद्रों पर यह दृश्य आम था कि छात्र-छात्राएं बाहर खड़े मिन्नतें करते रहे लेकिन गेट नहीं खुला.लड़कियों से दुपट्टे उतरवाए गए और लड़कों से जूते-बेल्ट. इस सख्ती और दिशा-निर्देशों की अस्पष्टता के चलते छात्र-शिक्षकों के बीच बहस भी देखने को मिली.
आबकारी-कॉन्स्टेबल एग्जाम…लड़कियों के दुपट्टे-काले कपड़े उतरवाए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि धर्मांतरण को लेकर प्रदेश में जो कानून पहले से मौजूद है, उसे और ज्यादा मजबूत और सख्त बनाया जाएगा। इस कानून को छत्तीसगढ़ की विधानसभा में पेश किया जाएगा। ये बातें उन्होंने रायपुर के शदाणी दरबार में हिंदू जागरण कार्यक्रम में कहीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा का जो अगला सत्र होगा, उसमें धर्मांतरण के कानून को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। कुछ ऐसे बदलाव किए जाएंगे जिससे प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का कानून बन सके।
धर्मांतरण पर अब और सख्त कानून लाएगी CG सरकार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया शक्ति को समझती है और इसलिए भारत को आर्थिक रूप से भी सशक्त और समृद्ध बनना होगा. भागवत ने कहा कि भारत को अब “सोने की चिड़िया” बनने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब “शेर” बनने का समय आ गया है.आरएसएस से जुड़े शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन ‘ज्ञान सभा’ में बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह जरूरी है क्योंकि दुनिया शक्ति को समझती है. इसलिए भारत को सशक्त बनना चाहिए. उसे आर्थिक रूप से भी समृद्ध बनना होगा.”
सोने की चिड़िया’ नहीं,भारत को ‘शेर’ बनने का समय आ गया है: RSS प्रमुख
भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन ये मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भारत के सामने 311 रनों की लीड रखी थी. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम कोपहले ही ओवर में दो झटके लगे थे. ऐसे में भारत के सामने पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन केएल राहुल और गिल के बीच 188 रनों की साझेदारी और उसके जडेजा और सुंदर दोनों ने ही नाबाद शतक लगाया. दोनों के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई.
311 रन पीछे, 0 पर 2 विकेट, फिर भी नहीं मानी हार