Thursday, July 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक आज 30 जुलाई को मंत्रालय में होगी। राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को सुबह 11 बजे तक मंत्रालय पहुंचने कहा गया है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस मीटिंग के अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मंत्रियों के बीच प्रदेश में खाद की उपलब्धता जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े फैसले कर सकती है। रजत जयंती वर्ष 15 अगस्त से 6 फरवरी तक मनाया जाएगा।

आज साय कैबिनेट की बैठक, खाद के मुद्दे पर बात होगी चर्चा,

छत्तीसगढ़ के भिलाई रेलवे स्टेशन से दो मिशनरी सिस्टर्स की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल दुर्ग जेल पहुंचा, जेल में बंद कैथोलिक नन वंदना फ्रांसिस और प्रीति मेरी से मुलाकात की इस दौरान सांसद सप्तगिरि उल्फा ने कहा की सत्यता जानने के लिए आए थे. सिस्टर्स को केस में फसाया गया है सदन  में आवाज उठाएंगे, उल्फा ने कहा पुलिस ने सिस्टर की वेशभूषा देखकर बजरंग दल के लोगों को फोन कर दिया बजरंग दल ने रेलवे स्टेशन में आकर बेवजह हंगामा मचाया जबरदस्ती धर्मांतरण और मानव तस्करी का आरोप लगाकर इनको फसाने की कोशिश की जा रही है ।

MPउल्फा बोले -मिशनरी- सिस्टर्स को झूठे केस में फंसाया

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां एक साथ 5 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। इन पांचों अधिकारियों को अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।जारी आदेश के अनुसार, नम्रता जैन को रायपुर अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं हेमंत नरेश नंदनवार को CEO जिला पंचायत, महासमुंद में तैनात किया गया है। साथ मुकुंद ठाकरे को CEO जिला पंचायत, सुकमा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा नम्रता चौबे को CEO जिला पंचायत, बीजापुर और प्रखर चंद्राकर को CEO जिला पंचायत, गरियाबंद में तैनात किया गया है।

 छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण एक कुआं धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्य मलबे में दब गए हैं। घटनास्थल पर SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है मामला जटगा चौकी क्षेत्र के बनवार गांव का है।जानकारी के मुताबिक, छोटू राम श्रीवास, पत्नी कंचन श्रीवास और बेटा गोविंद श्रीवास कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

कोरबा में कुआं धंसने से परिवार के 3 लोग दबे

रायपुर में कार की रूफटॉप में सिगरेट पीकर मस्ती का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 4 लड़कों को जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि युवक नशे में गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। उन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव की भी कार्रवाई की गई है। यह पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो VVIP रोड का बताया जा रहा हैं। जिसमें पंजाब रजिस्टर्ड एक कार के सनरूफ पर दो युवक सवार हैं। वे सनरूफ पर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। इसी दौरान पास से गुजरते हुए किसी राहगीर ने इस मस्ती का वीडियो बना लिया।

रायपुर में कार के सनरूफ पर सिगरेट पीकर मस्ती.सभी जेल गए

रायपुर में एक किराना व्यापारी उठाई गिरी का शिकार हो गया। व्यापारी डूमरतराई बाजार में सामान खरीदने आया था।  समान लोडिंग करवाने के दौरान किसी ने गाड़ी से नोटों का बैग पार कर दिया।माना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मनोज दीवान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह भखारा गांव में रहता है उसकी किराने की दुकान है। 28 जुलाई को सामान खरीदने के लिए डूमरतराई के थोक बाजार गया हुआ था। वह गाड़ी में सामान की लोडिंग करवा रहा था। गाड़ी के कंडक्टर सीट में एक बैग था जिसमें 2 लाख 70 हजार रुपए रखे थे।

रायपुर में किराना व्यापारी से 3 लाख की उठाईगिरी

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को रायपुर जेल पहुंचकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों ही मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।बैज ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस नेताओं को षड्यंत्र के तहत जेल में बंद कर रही है। बैज ने बताया कि मुलाकात करने के दौरान हमने दोनों से कई मुद्दों पर चर्चा की। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा।

कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष

सुकमा: बस्तर के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में फोर्स का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया है. यह मुठभेड़ सुकमा और दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाके में हुई है. इस एनकाउंटर में डीआरजी के तीन जवान घायल हुए हैं. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि यह नक्सल ऑपरेशन चल रहा था. कई बार फोर्स और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई.: मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया. इस धमाके में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल होगए

सुकमा नक्सल एनकाउंटर अपडेट, एक माओवादी ढेर

रायपुर के पं.जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा और उनके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली छात्रा के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया  है। इस ऑडियो में डॉ सिन्हा पीड़िता को डार्क कलर के कपड़े पहनने के लिए कह रहे हैं।इसके अलावा एग्जाम में पास कराने और ड्रिंक लेने को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये बात भी सामने आई है कि डॉ सिन्हा अपनी स्टूडेंट को केबिन में बुलाकर उसे अश्लील तस्वीरें दिखाते थे। मना करने पर जबरन उसके हाथ पकड़कर अपने केबिन में बैठा लेते थे।

सेक्सटॉर्शन केस में फंसे डॉ सिन्हा का AUDIO:छात्रा से छोटे कपड़े में तस्वीर मांगी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) के शिक्षण विभागों (UTD) में लंबे समय से रिक्त पड़े प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक पदों को लेकर एनएसयूआई ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंप इन पदों की शीघ्र भर्ती की मांग की है। छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने बताया कई विभागों में पूरे सेमेस्टर छात्र बिना किसी नियमित शिक्षक के पढ़ने को मजबूर हैं।इससे न सिर्फ शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि परीक्षाओं के आयोजन में भी देरी हो रही है। इस स्थिति से छात्रों के भविष्य पर सीधा असर पड़ रहा है।

PRSU में प्रोफेसेर के पदों पर भर्ती की मांग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments