केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से शुक्रवार शाम करीब 9.30 रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा ने उनका स्वागत किया।शाह आज सुबह बस्तर जाएंगे।

अमित शाह पहुंचे रायपुर, नक्सल एक्शन पर लेंगे हाईलेवल मीटिंग:
शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ करीब 55 लाख रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना 4 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे राजनांदगांव से दुर्ग के बीच ट्रेन में हुई। जहां किसी ने जेवरात और कैश भरा बैग चोरी कर लिया।बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली है और बिजनेस करती है। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी सबसे पहले RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) को दी, जिसके बाद दुर्ग पहुंचकर GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिवनाथ एक्सप्रेस में करीब 55 लाख की चोरी
इंदौर में एक बुजुर्ग ने पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी। इसके बाद चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया।घटना अन्नपूर्णा इलाके के सिल्वर पैलेस कॉलोनी की है। यहां ताराचंद खत्री (70) अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) और बेटे-बहू के साथ रहते थे।पुलिस बहू, बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
पत्नी की हत्या, फिर चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों ग्रामीण जंगल से झाड़ू बनाने के लिए झाड़ियां लेने के लिए गए हुए थे। जहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही बम प्लांट कर रखा था। जिसकी चपेट में दोनों ग्रामीण आ गए। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।
नारायणपुर में IED ब्लास्ट, 1 ग्रामीण की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से 74 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया है। यह गांजा ओडिशा के संबलपुर से लाया जा रहा था। जब्त गांजे की कीमत करीब 11 लाख 16 हजार 750 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर गांजा तस्करी, दो गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के तहत करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस घोटाले की CBI जांच की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।उनका आरोप है कि रायपुर-विशाखापटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी कर 43 करोड़ 18 लाख रुपए का नुकसान किया गया है।
भारतमाला परियोजना में घोटाला में CBI जांच की मांग
रायपुर में एक नकली पुलिस वाला पकड़ाया है। फर्जी पुलिस वाला दुकानदारों से रसीद देकर रुपए वसूल रहा था। उसके कमर में एक खिलौने वाली नकली बंदूक भी थी। खुलेआम इस तरह पैसे वसूलने की शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची। तो फौरन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड का है।
रायपुर में खिलौने वाली बंदूक पकड़े नकली पुलिस वाला पकड़ाया
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में 14 साल के बच्चे की सनसनी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले में बच्चे की सौतेली मां और उसकी सगी चाची भी शामिल थी। बच्चे के हत्या की उन्होंने सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध और परिवारिक कलह के कारण इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था।
चाची का अफेयर का राज, सौतेली मां, 14 साल के बच्चे की सुपारी करवाई हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमाजिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। 20 लाख रूपये के इनामी चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। ये नक्सली जिला बटालियन नंबर 1 की कंपनी नंबर 2 के इलाके में सक्रिय थे। सूचना के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।
सुकमा में सुरक्षबालों को बड़ी कामयाबी, 2 महिलाओं समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर
ग्वालियर जिले में एक बहू अपनी सास को वृद्धाश्रम भेजना चाहती है। इसी बात को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ। बहू ने अपनी सास के साथ मारपीट भी की। इसके बाद उसने अपने पिता और भाइयों को बुलाकर उनसे भी मारपीट करवाई। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पत्नी बोली-लोको पायलट ने सास को पीटा, इसलिए लात-घूंसे मारे