Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में छत्तीसगढ़ के साथ देश-की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में छत्तीसगढ़ के साथ देश-की ज्यादा खबरें

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक ने गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने पर अपने ही दोस्त की गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं, आरोपी ने हत्या के बाद यूट्यूब से वीडियो देखकर सबूत मिटाने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी।पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाथुडांड गांव का है।

दोस्त से बोला- मैं भी करूंगा तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के एनकाउंटर पर कहा कि, पुरातन काल में प्रभु श्रीराम ने जैसा रावण के साथ किया था, वैसा ही सरकार अब नक्सलियों के साथ कर रही है। सिंहदेव ने कहा कि पहले शांति वार्ता की कोशिश, फिर हथियार का जवाब हथियार से देना राजतंत्र की पुरानी नीति है। श्रीराम ने भी वहीं किया था। सरकार भी ऐसा ही कर रही है।यह आज के सरकार की, कोई कांग्रेस या भाजपा सरकार की नीति नहीं है।

रावण के साथ जैसा हुआ,वैसा नक्सलियों के साथ कर रहे;टीएस सिंहदेव 

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटूंगा में सरपंच नकुल राम की 23 वर्षीय बेटी प्रतिमा बाई का शव रविवार सुबह घर के समीप जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। प्रतिमा की इसी महीने 29 अप्रैल को शादी होनी थी और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी।पुलिस इसे सुसाइड केस मानकर जांच कर रही है।

शादी से पहले सरपंच की बेटी की मौत

उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments