Thursday, December 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में देश प्रदेश की ज्यादा खबरें

महादेव सट्टा ऐप केस में EOW की चार्जशीट के मुताबिक अफसरों तक उनके जूनियर पैसा पहुंचाते थे। वहीं इस सिंडिकेट में शामिल 31 संदेही अभी रडार में हैं, जो जांच के दायरे से अब तक बाहर हैं। वहीं CBI सूत्रों का कहना है, कि आने वाले दिनों में इनके खिलाफ भी एक्शन होगा।CBI सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी की टीम ने 7 महीने EOW की चार्जशीट की पड़ताल करने के बाद छापामार कार्रवाई की..

महादेव ऐप…7 महीने प्लानिंग के बाद CBI रेड

ईद को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी रायपुर में खास कार्यक्रम करने जा रही है। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं को एक खास किट बांटी जाएगी। ये किट PM मोदी की ओर से मुस्लिम महिलाओं को ईद पर सौगात की तरह दी जाएगी। कार्यक्रम को ‘सौगात-ए-मोदी’ नाम दिया गया है।भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी इस खास कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं।

PM मोदी की तरफ से रायपुर में बंटेंगी सेवइयां

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं पर CBI की छापेमार कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। वहीं भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, हमने महादेव सट्टा के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की मांग भी की थी, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

CBI की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।जानकारी के मुताबिक, हादसा प्रतापपुर थाना इलाके का खड़गवां चौक के पास हुआ है।

2 बाइक की आमने-सामने टक्कर…3 युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ में एक DSP  पर ही रेप का केस हुआ है। दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ युवती ने शिकायत की है। आरोप है कि, विनोद मिंज ने शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर गया। मामला पद्मनाभपुर थाना इलाके का है।युवतीजामुल थाना इलाके की रहने वाली है ..

दुर्ग के DSP ने शादी का झांसा देकर किया रेप

CBI ने दूसरे दिन गुरुवार को  राजनांदगांव और डोंगरगांव में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पर छापेमारी की है। 2 गाड़ियों में टीम पहुंची थी। ASP पर बड़े अधिकारियों तक रकम पहुंचाने का आरोप है।CBI की रेड के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि PM मोदी आने वाले हैं। उनके भाषण का कंटेंट बनाने के लिए छापेमारी की गई है।

महादेव ऐप…ASP अभिषेक के घर दूसरे दिन CBI रेड

छत्तीसगढ़ की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर जाने वाली 4 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश रूट की ये गाड़ियां 24 अप्रैल से 5 मई तक नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।रेल प्रशासन के अनुसार, गोरखपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ से UP जाने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल

छत्तीसगढ़ सरकार बुजुर्ग यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर भेजेगी। इसकी शुरुआत गुरुवार को हो गई। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को CM विष्णुदेव ने शुरू किया। रायपुर के रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों की स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया।जिसमें रायपुर-बलौदाबाजार, भाटापारा जिलों के 780 बुजुर्ग शामिल थे। यह बुजुर्ग देश के तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे

बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजेगी सरकार, रहना खाना फ्री

छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से 67 नई शराब दुकानें खुलने के विरोध में छत्तीसगढ़ी समाज की महिलाओं ने शराब की बोतलें फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि, सरकार को राजस्व बढ़ाना है तो दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आवेदन दिया।छत्तीसगढ़ी महिला संघ की अध्यक्ष मालती परगनिहा ने कहा कि, नई शराब दुकान निरस्त करने की मांग के साथ ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।

महिलाओं ने शराब की बोतलें फोड़कर किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महादेव सट्टा मामले में कार्रवाई के बाद कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई बीजेपी का करीबी हो या कांग्रेस का, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI के छापे के बाद भाजपा-कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी आमने-सामने है। एक कार्टून में भाजपा ने भूपेश बघेल को भ्रष्टाचार के मगरमच्छ के मुंह के भीतर दिखाया है।

महादेव सट्टा…बघेल को मगरमच्छ के मुंह में दिखाया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments