छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में चार हाथियों के दल ने दस्तक दे दी है। डेढ़ महीने बाद मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से विचरण करते हुए यह दल मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। चारों हाथियों का वीडियो भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक, हाथियों का दल गुजर नाला पार करते हुए सिवनी बीट के ग्राम माला डांड और दैगवा गांव के पलाश प्लांट तक पहुंचा। इसके बाद यह दल सिवनी गांव की बस्ती के पास घुस गया। हाथियों की मौजूदगी के बावजूद कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उन्हें करीब से देखने पहुंचे गए।

मरवाही के रिहायशी इलाकों में 4 हाथियों की दस्तक,
छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,यहाँ दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने अपने पति को करंट के झटके देकर सदा के लिए मौत की नींद सुला दी. इस सनसनी खेज वारदात के के पहले उसका पति अपनी दूसरी बीबी के साथ किराए के घर में था. इसी बीच मौत देने के लिए पहली पत्नी पार्वती गुप्ता ने अपने घर बुलाया और प्लानिग के मुताबिक करंट लगाकर मार डाला. मनोज गुप्ता 50 साल की पहली शादी 27 साल पहले पार्वती गुप्ता से हुई थी .पहली पत्नी से एक बेटा और दो बेटियां हैं दोनों बेटियों की वह शादी कर चुका है
बलरामपुर में पत्नी ने पति को करंट लगा कर दी खौफनाक मौत
राजस्व विभाग पिछले पौने दो साल से सुर्खियों में रहा है.पिछले दो दिनों से तहसीलदार प्रमोशन फंडिंग..50% ‘नारियल’ की डिलीवरी वाला चैट खूब वायरलहोढ हैइसी बीच..तहसीलदारों के 50-50 वॉट्सऐप ग्रुप से 2 और चैट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि कमिटमेंट के 50% नारियल आज चढ़ा दिए हैं। आने वाले कैबिनेट बैठक में सफलता की पूरी संभावना है। शेष नारियल को चढ़ाने के लिए नेक्स्ट 2 दिन का समय मिला है। साथियों से आग्रह है कि वे अपने खुद के लिए एक-एक नारियल आगामी 2 दिनों यानी सोमवार तक चढ़ा ही देवें।इसके साथ ही आगे लिखा कि शेष नारियल को चढ़ाने के लिए नेक्स्ट 2 दिन का समय दिए हैं। साथियों से विनम्र आग्रह है कि वे अपने खुद के लिए एक-एक नारियल आगामी सोमवार तक चढ़ा ही देवें।
तहसीलदार प्रमोशन फंडिंग…50% ‘नारियल’ की डिलीवरी
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदले गए हैं। बड़ी संख्या में अपर कलेक्टर्स को नए जिलों में पदस्थ किया गया है।सुमित कुमार को बिलासपुर से जगदलपुर भेजा गया है। उन्हें नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह ईशु अग्रवाल का राजनांदगांव से रायपुर, मयंक मिश्रा का सरगुजा से रायगढ़ और हर्षित मेहर का रायगढ़ से दुर्ग ट्रांसफर किया गया है।
छत्तीसगढ़ में 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर
रायपुर के सूदखोर तोमर बंधुओं को बिलासपुर हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने रायपुर निगम को वीरेंद्र तोमर के घर में तोड़फोड़ करने पर रोक लगा दी है। वहीं, तेलीबांधा पुलिस को आदेश दिया है कि रेड कार्रवाई में जब्त घर से जुड़े डॉक्यूमेंट की कॉपी को लौटाया जाए।जिससे घर के कागजात निगम में दिखाया जा सके। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा और वरिष्ठ वकील सजल गुप्ता ने पैरवी की। जबकि सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई।
सूदखोर तोमर बंधुओं को हाईकोर्ट से राहत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों की मौजूदगी में सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। नवा रायपुर के परसदा में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एकेडमी बनाई जाएगी। इसकी स्थापना के लिए 7.96 एकड़ भूमि आबंटित किया गया है.कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। वहीं, छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध खनन-परिवहन मामले को देखते हुए रेत खदान के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। प्रस्तावित नियमों में संशोधन के बाद अब आवंटन की कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से होगी।
नवा रायपुर में बनेगी क्रिकेट एकेडमी:खिलाड़ियों को मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग
कोरबा में कुआं धसने से मलबे में दबे तीनों शव 26 घंटे के बाद निकाले गए। पहले पिता फिर मां- बेटे की लाश मिली. तीनों के शव 25 फीट गहराई में थी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो चुका है। बता दे कि बनवार गांव में 29 जुलाई को सुबह हादसा हुआ था। पति पत्नी और उसका बेटा कुएं के ऊपर लगे पंप को निकाल रहे थे तभी कुआं धसक गया और तीनों मलबे में दब गए। लगातार रेस्क्यू के बाद तीनों के शवो को२६ घंटे की मशक्तके बाद निकाला गया।
कोरबा में कुआं दास 26 घंटे बाद 3 शव निकाले गए
जब ज़्यादातर माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए टीवी बंद कर देते हैं या रातभर जागकर कॉफी पिलाते हैं, तब तेनकासी की रहने वाली 49 वर्षीय अमुधवल्ली ने कुछ ऐसा किया जो शायद ही कोई सोच सके. उन्होंने,अपनी बेटी के साथ ही NEET की तैयारी करना शुरू कर दिया.और दोनों मां-बेटी ने परीक्षा पास कर ली. अब दोनों एक साथ मेडिकल की पढ़ाई करेंगी.फिजियोथेरेपी में स्नातक,अमुधवल्ली की बचपन से ही एमबीबीएस करने की इच्छा थी.लेकिन, फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की. इस बीच अपना क्लिनिक चलाने लगी फिर शादी हो गयी. इसके बाद अपने सपने को भूल चुकी थी.
मां-बेटी एक साथ करेंगी MBBS की पढ़ाई 32 साल पुराना सपना हुआ पूरा
दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी के बाद जमानत याचिका लोअर कोर्ट के बाद सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी है. सेशन कोर्ट से जज अनीश दुबे FTSC ने कहा हमें यह प्रकरण सुनने का अधिकार नही है. यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला था. जिसकी सुनवाई बिलासपुर की NIA कोर्ट में हो सकती है.जिसके बाद अब वकील बिलासपुर के NIA कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.कोर्ट ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि मानव तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी को पूरी जानकारी साझा करें.जब तक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई नहीं हो जाती तब तक ननों को जेल में ही रखा जाएगा

