Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

रायपुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया इस त्यौहार ने सलाखों के पीछे रिश्तो की डोर को और मजबूत कर दिया कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही जेल परिसर में दूर-दराज से आई बहनों की भीड़ उम्र पड़ी किसी के हाथ में सजी हुई थाली थी तो किसी के पल्लू में रखी और मिठाई बांधी थी इस दौरान जेल के भीतर सलाखों के उसे पर 1281 कैदियों की कलाई पर 2953 बहनों ने राखी बांधी। वही 42 महिला कैदियों से मिलने 75 भाई भी पहुंचे।

रायपुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन 3000 भाइयों को बांधी राखी

छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार के दिन रायपुर में शराब पर ‘बाई वन, गेट वन फ्री’ ऑफर देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला नया रायपुर के आईपी क्लब से जुड़ा है, जहां 9 अगस्त को एक पैग खरीदने पर एक पैग मुफ्त देने का स्पेशल ऑफर है।क्लब ने इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्टर भी डाला, जिसमें बड़े अक्षरों में ‘बाई वन, गेट वन फ्री’ लिखा था। क्लब का यह प्रचार सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स से फैलकर बजरंग दल तक पहुंच गया। संगठन ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया और आयोजन होने पर क्लब के घेराव की बात कही।

रक्षाबंधन पर ‘एक पैग पर एक फ्री’ ऑफर से विवाद

छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से जुड़े ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। सिंडिकेट के मास्टरमाइंड से पूछताछ के बाद दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम रविंद्र कुमार साहू और अभिषेक रजक है दोनों आरोपी डिलीवरी बॉय का काम करते थे। रायपुर पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ड्रग्स सप्लाई की बात कबूल की है उनकी गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स सिंडिकेट केस में अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस जल्द ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले का खुलासा करेगी।

3 करोड़ की हीरोइन केस.. दो और तस्कर अरेस्ट

3 करोड़ की हीरोइन केस.. दो और तस्कर अरेस्टरायगढ़ जिले में ट्रेक्टर पलटने से चालक की नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमगांव और धौंराभांठा के बीच निर्माणाधीन तालाब के पास शनिवार की शाम 6 बजे ट्रेक्टर पलटने से आमगांव निवासी राजेन्द्र सिदार पिता घुराऊ सिदार 32 साल की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ढाई महीना पहले ही राजेन्द्र सिदार ट्रेक्टर खरीदा था, खेत जोताई करने गया हुआ था शाम को जब वह वापस आ रहा था ,तभी यह घटना घटी ,,

रायगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत

:छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी माता और बहनें जो पहले नक्सली थी और जिन्होंने पुनर्वास किया है। अभी किसी सरकारी दायित्व पर हैं या सामान्य जीवन जी रही हैं उनसे हमने आज राखी बंधवाई। सभी के मंगलमय जीवन की कामना करते हैं।  मंत्री केदार कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष, बस्तर कमिश्नर, बस्तर आईजी, दंतेवाड़ा कलेक्टर, दंतेवाड़ा एसपी और अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी आज रक्षाबंधन पर उनसे मिलने गए।

 डिप्टी सीएम विजय और मंत्री केदार ने आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से बंधवाई राखी

छत्तीसगढ़के बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिल रहा है। बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले संचालकों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इसी बीच बालोद जिले की कलेक्टर ने हेलमेट को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। जिसके बाद बाद शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। सड़क हादसे रोकने के लिए प्रशासन के इस अनोखी पहल की तारीफ भी हो रही है। बालोद में दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल के बाद अब शराब देने पर भी रोक लगा दी गई है।सड़क सुरक्षा को लेकर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी।बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिना हेलमेट के किसी को शराब और पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

बालोद-बिना हेलमेट अब नहीं मिलेगी शराब,
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले एक एक साधारण किसान के बेटे को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। उस लड़के के पास विराट कोहली .यश दयाल और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को कॉल आने लगे।
एक भूल से लड़के की लग गई ‘लॉटरी’

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक ने एक युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी करूंगा कहकर युवती को झासे में लिया ,फिर कई बार तक रेप किया .और गोवा भाग गया। कुछ दिन बाद शादी से इनकार कर दिया, मामला कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम संकेत सहाय 22 साल है वह मेंडरबाहर का रहने वाला है। पढ़ाई के दौरान ज्योति को अपने प्यार में फसाया था पुलिस ने ज्योति की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तेरेसे लव करता हूं शादी करूंगा कहकर रेप

छत्तीसगढ़ में तलवार. चाकू. बंदूक. कार, बाइक पर रखकर बीच सड़क केक काटने और आतिशबाजी का ट्रेड चल रहा है। हाई कोर्ट की शक्ति के बाद भी सिलसिला नहीं रूक रहा है। इस बार भी जो वीडियो सामने आया  है वो  बिलासपुर का है। वीडियो मैं दिख रहा है गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने में 10- 12 लड़के बीच सड़क बुलेट पर रख कर केक काट रहे हैं. सेलिब्रेशन के बीच सड़क पर राहगीरों को खूब परेशानी हुई लड़कों ने जमकर आतिशबाजी भी की पुलिस मौके पर पहुंची और बुलेट को जप्त कर 10 लड़कों को पकड़ लिया उन्हें कान पड़कर उठक बैठक करवाया जुलूस निकाला और माफी मंगवा ई।

बुलेट पर केक रखकर काटा सड़क पर आतिशबाजी की

रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। अगर इस स्कीम के तहत कोई यात्री आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करता है, तो उसे रिटर्न टिकट पर 20% की छूट दी जाएगी। फिलहाल यह स्कीम एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जा रही है।स्कीम के तहत रेल टिकटों पर छूट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जो आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे। रेलवे ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी है। टिकट में यात्री का नाम, उम्र, पहचान पत्र और बाकी सारी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए।

आने-जाने की एक साथ टिकट पर 20% डिस्काउंट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments