छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर 3-4 किलोमीटर तक घसीटा। इस क्रूरता को कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अजगर को घसीटने का वीडियो अब वायरल हो रहा है।इस मामले में पशु प्रेमी वीरेंद्र यादव का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर इस प्रकार का कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम का खुला उल्लंघन है। अब तक न तो वन विभाग ने और न ही पुलिस विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है।थाना प्रभारी ने बताया कि सांप को घसीटने वाला युवक आतुर गांव का ही रहने वाला है। उसकी पहचान कर ली गई है। उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर घसीटा…VIDEO
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को संसद भवन में PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। CM ने प्रधानमंत्री मोदी को 1 नवंबर को रायपुर में आयोजित अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी भी दी।छत्तीसगढ़ में राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ अमृत रजत जयंती के रूप में मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होगा और प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाएगी।
छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, सीएम साय ने दिया स्पेशल निमंत्रण
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में गिरफ्तार दो ननों के मामले में शुक्रवार को बिलासपुर NIA कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने अपनी दलीलें दर्ज कराईं। वहीं NIA ने आरोपों को सही ठहराने के लिए अपनी तैयारी पेश की।NIA कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। NIA कोर्ट के जज आज ननों की जमानत पर फैसला सुनाएंगे। वहीं अब सबकी निगाहें NIA कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, क्या कोर्ट ननों को बेल देगा या उन्हें फिर जेल भेजेगा?
नन गिरफ्तारी केस..बेल पर NIA कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
जांजगीर चांपा जिले में शुक्रवार को एक किसान से लूट हो गई। किसान बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहा था इसी दौरान एक बाइक में सवार तीन बदमाशों ने रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. घटना बमनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कछेली के पास की है। बताया जाता है कि गिरीश देवांगन बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहा था उसके बैग में 11 लाख 80 हजार रुपए रखे हुए थे दोपहर 1 बजे जब वह कछेली के पास पहुंचा तो अज्ञात बदमाश पीछे से बाइक में आए और बैग लूटकर भाग गए, बैग में लैपटॉप भी था किसान ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया पर वे फरार हो गए
जांजगीर में बैक जा रहे युवक से 12 लाख की लूट,
राजधानी रायपुर में कुछ बदमाश लड़कों ने एक इंजीनियर के ऊपर जिंदा सांप फेंक दिया। जब उसने ऐसा करने से मना किया,तब लड़कों ने इंजीनियर की बेल्ट और लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बीती रात 8 बजे अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। रिंग रोड टेकारी मोड़ के पास रास्ते से एक सांप गुजर रहा था। वहां मौजूद युवकों ने सांप को उठाकर कुलदीप के ऊपर फेंक दिया। मना करने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई जिसके बाद बदमाशों ने उसे खूब मारा।
रायपुर में इंजीनियर के ऊपर फेंका जिंदा सांप
कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत बैगामार के जंगल में एक वयस्क हाथी की मौत हुई है. हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया और प्रारंभिक जांच में हाथी की मौत का कारण करंट प्रवाहित अवैध तार को बताया गया है.ग्रामीणों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए बिजली का तार बिछाया था. जिसकी चपेट में एक हाथी आ गया.यह घटना बीती रात को हुई. जिसकी जानकारी सुबह स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से वन अमले को मिली.बिजली का तार बिछाने के आरोप में वन विभाग ने तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरबा में करंट से हाथी की मौत,तीन आरोपी गिरफ्तार
सुकमा: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जगरगुंडा क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सभी नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी बम प्लांट कर चुके थे. सुरक्षाबलों ने सतर्कता बरतते हुए न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज कर दिया. जिससे बड़ी नक्सल वारदात टल गई.पुलिस को यह सफलता एरिया डोमिनेशन के दौरान मिली.
सुकमा में विस्फोटकों के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार,
एमसीबी जिले की एकमात्र नगर पालिक निगम चिरमिरी के मेयर रामनरेश राय की तबीयत बिगड़ गई है। बीजेपी मेयर को माइनर अटैक आने की जानकारी मिली है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बहरहाल, डॉक्टरों की टीम मेयर रामनरेश राय के स्वास्थ्य की देखभाल में जुटी है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने CMHO से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। इसके बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मेयर राम नरेश राय को देखने जिला अस्पताल भी पहुँचे।
चिरमिरी के मेयर रामनरेश राय को आया अटैक,
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साजा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू पर स्वेच्छानुदान राशि से रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। बैज ने कहा कि ईश्वर साहू ने अपने स्वेच्छानुदान राशि का बड़ा हिस्सा अपने, PSO और PA के रिश्तेदारों को बांट दिया।दीपक बैज ने कहा कि स्वेच्छानुदान की राशि जरूरतमंदों की मदद के लिए होता है। विधायक जी तो बंदरबांट करने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की है। आरोप है कि करीब 20 से ज्यादा नजदीकी रिश्तेदारों को 40 हजार, 30 हजार, 25 हजार और 20 हजार रुपए तक दिए गए हैं।
बैज बोले-विधायक ईश्वर ने मदद का पैसा रिश्तेदारों को बांटा
भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन के स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद है. भारत की लीड 52 रनों की है और उसके 8 विकेट शेष हैं.इस मैच में पहली पारी में भारतीय टीम ने 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की लीड मिली.यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है.
ओवल टेस्ट में दूसरे दिन दूसरी पारी में भारत का स्कोर 75/2,